CM ने करवाई थी दांत की सफाई
JDU विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने दांत की सफाई करवाई थी। इसी कारण से उनका बोलने का तरीका थोड़ा अलग लग सकता है। लेकिन इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि भूलने की बीमारी तो मुझे हो गई है उन्हें नहीं।
निशांत को लेकर भी दी प्रतिक्रिया
जेडीयू विधायक मंडल ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है, जिसको लेकर एक बार फिर सियासी गलियारों में निशांत को लेकर चर्चा तेज हो गई है। उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि निशांत कुमार जदयू में शामिल हों। अगर निशांत पार्टी में नहीं आते है तो कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति पैदा होगी और भगदड़ मच जाएगी।
‘निशांत का पार्टी में आना जरूरी’
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि जदयू को एकजुट रखने के लिए सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत का आना जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से सीएम नीतीश कुमार इंजीनियर हैं वैसे ही निशांत कुमार भी इंजीनियर हैं।
नीतीश के मानसिक स्थिति को लेकर विपक्ष उठा रहा सवाल
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के व्यवहार को लेकर विपक्ष ने उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए थे। खासकर, जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने नीतीश की शारीरिक और मानसिक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए दावा किया था कि वे राज्य का नेतृत्व करने की स्थिति में नहीं हैं।