scriptपाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज, काली पट्टी बांधकर पढ़ी जुमे की नमाज | Pahalgam Terror Attack Protests against Pakistan intensify Juma Namaz with black bands tied | Patrika News
राष्ट्रीय

पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज, काली पट्टी बांधकर पढ़ी जुमे की नमाज

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ AIMIM प्रमुख ओवैसी ने हैदराबाद में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की है। इस दौरान दूसरे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी हाथ पर काली पट्टी बांध रखी थी।

भारतApr 25, 2025 / 03:19 pm

Shaitan Prajapat

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से की लहर दौड़ गई है। लश्कर-ए-तैयबा द्वारा किए गए इस हमले में निर्दोष लोगों की जान जाने से जनता आक्रोशित है और पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि पाकिस्तान को इस कायराना हरकत का कड़ा जवाब दिया जाए। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते एक बार फिर बिगड़ गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेतावनी दी है कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विपक्षी दलों ने दिखाई एकजुटता, केंद्र से सख्त कार्रवाई की मांग

इस हमले के खिलाफ विपक्षी दलों ने भी एकजुटता दिखाई है और केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई देशों ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए भारत के साथ खड़े होने का भरोसा जताया है।

काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने पहुंचे ओवैसी

AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस हमले के विरोध में एक अनोखी पहल की। उन्होंने लोगों से जुमा नमाज़ के दौरान हाथों पर काले बैंड बांधने की अपील की, ताकि आतंक के खिलाफ एकजुट और शांतिपूर्ण संदेश दिया जा सके। ओवैसी ने खुद हैदराबाद के शास्त्रीपुरम की मस्जिद में नमाज से पहले काले बैंड वितरित किए और पहनकर विरोध दर्ज कराया।
दिल्ली के जामा मस्जिद परिसर में भी लोगों ने हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाज़ी की।
यह भी पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमला: धर्म पूछकर चलाई गईं गोलियां, चश्मदीदों ने बयां किया खौफनाक मंजर


अमित शाह ने सभी राज्यों के सीएम से की बात

इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है और स्पष्ट निर्देश दिया है कि भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकाला जाए। उन्होंने कहा कि सभी संदिग्धों के वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द किए जाएं और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रहें। देश भर में लगातार विरोध और कड़े सुरों के बीच अब केंद्र सरकार की कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
यह भी पढ़ें

दिल्ली पुलिस ने मेधा पाटकर को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने कहा- छोड़ दीजिए


Hindi News / National News / पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज, काली पट्टी बांधकर पढ़ी जुमे की नमाज

ट्रेंडिंग वीडियो