script‘पैसे ले लो पर वोट मत दो’, केजरीवाल ने BJP पर झुग्गी निवासियों को ₹3,000 देकर गुमराह करने का लगाया आरोप | Paise le lo lekin vote mat do Arvind Kejriwal accuses BJP misleading slum 3000 CEC letter | Patrika News
राष्ट्रीय

‘पैसे ले लो पर वोट मत दो’, केजरीवाल ने BJP पर झुग्गी निवासियों को ₹3,000 देकर गुमराह करने का लगाया आरोप

Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवालने कहा, ‘मुझे झुग्गियों से कई कॉल आए हैं। BJP पार्टी घर-घर जाकर वहां रहने वाले लोगों से कह रही है कि 3,000 रुपये ले लो। चुनाव आयोग घर पर मतदान की सुविधा देगा। जब मैंने यह सुना तो मैं चौंक गया।’

भारतFeb 02, 2025 / 03:19 pm

Akash Sharma

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भाजपा पर आरोप लगाया। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने झुग्गियों के निवासियों को 3,000 रुपये की पेशकश की है। साथ ही BJP चुनाव आयोग के माध्यम से घर पर मतदान का वादा करके गुमराह करने की कोशिश कर रही है।

‘मैंने यह सुना तो मैं चौंक गया…’

इस मुद्दे पर बोलते हुए अरविंद केजरीवालने कहा, “आज, मुझे झुग्गियों से कई कॉल आए हैं। BJP पार्टी घर-घर जाकर वहां रहने वाले लोगों से कह रही है- 3,000 रुपये ले लो, और चुनाव आयोग घर पर मतदान की सुविधा देगा। जब मैंने यह सुना तो मैं चौंक गया। यह आपको फंसाने की साजिश है।” दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लोगों को कथित जाल में न फंसने की चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस मामले के बारे में सुनने के बाद “सो नहीं पाए”। AAP सुप्रीमो ने दावा किया, “मैं आपका बड़ा भाई हूं, मैं कल रात सो नहीं पाया। मेरा सुझाव है कि आप जाल में न फंसें। यदि आप उन्हें वोट देते हैं और अपनी उंगली पर स्याही लगाते हैं, तो वे आपके खिलाफ मामला दर्ज करेंगे और आपको गिरफ्तार करेंगे।”

‘मुंबई धारावी जैसे दिल्ली की झुग्गियों को हटा देंगे’

अरविंद केजरीवाल ने लोगों से BJP को वोट न देने का आग्रह किया, लेकिन सुझाव दिया कि वे किसी भी तरह का पैसा स्वीकार करें। उन्होंने कहा, “अगर वे आपको मुफ्त में पैसे दे रहे हैं, तो ले लें, लेकिन उन्हें वोट न दें।” AAP सुप्रीमो ने यह भी आरोप लगाया कि अगर भाजपा सत्ता में आई, तो वे झुग्गी बस्तियों को ध्वस्त कर देंगे। केजरीवाल ने कहा, “अगर गलती से भी भाजपा की सरकार आ गई, तो भाजपा झुग्गियों को हटा देंगे। मुंबई में उन्होंने धारावी-एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-झोपड़ी-अपने एक दोस्त को दे दी है।”

AAP नेता ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा लेटर

AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र भी लिखा, जिसमें आरोप लगाया गया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धमकाया और परेशान किया जा रहा है। अपने पत्र में केजरीवाल ने कहा, “मैं चुनाव के दिन भाजपा कार्यकर्ताओं और दिल्ली पुलिस द्वारा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में हमारे जमीनी स्तर के स्वयंसेवकों को दी जा रही धमकी और उत्पीड़न पर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त करने के लिए लिख रहा हूँ।”

दिल्ली चुनाव 2025 कार्यक्रम

href="https://www.patrika.com/national-news/delhi-elections-kejriwal-wrote-letter-to-chief-election-commissioner-saying-bjp-workers-are-attacking-aap-workers-19365886" target="_blank" rel="noopener">नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल का मुकाबला कांग्रेस के संदीप दीक्षित और भाजपा के प्रवेश वर्मा से है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने हैं, जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी। 

Hindi News / National News / ‘पैसे ले लो पर वोट मत दो’, केजरीवाल ने BJP पर झुग्गी निवासियों को ₹3,000 देकर गुमराह करने का लगाया आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो