scriptमणिपुर में लौट रही है शांति, 7000 घरों को दी गई मंजूरी: निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर बोला हमला | Peace is returning to Manipur, 7000 houses approved: Nirmala Sitharaman attacks Congress | Patrika News
राष्ट्रीय

मणिपुर में लौट रही है शांति, 7000 घरों को दी गई मंजूरी: निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर बोला हमला

Manipur violence: निर्मला सीतारमण ने कहा है कि हिंसा की घटनाओं में काफी कमी आई है। बेघर हुए लोगों के लिए करीब 7,000 नए घरों को मंजूरी दी गई है। केंद्र सरकार ने राहत और पुनर्वास के लिए जरूरी धनराशि मुहैया कराई है।

भारतMar 18, 2025 / 05:12 pm

Shaitan Prajapat

Peace is returning to Manipur, 7000 houses approved: Nirmala Sitharaman attacks Congress

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Nirmala Sitharaman on Manipur: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राज्यसभा को हिंसा प्रभावित मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। सीतारमण ने उच्च सदन को बताया कि मणिपुर में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। हिंसा की घटनाओं में काफी कमी आई है। बेघर हुए लोगों के लिए करीब 7,000 नए घरों को मंजूरी दी गई है। केंद्र सरकार ने राहत और पुनर्वास के लिए जरूरी धनराशि मुहैया कराई है। इस दौरान निर्मला सीतारण ने विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा है।

कांग्रेस शासन में सुलगता रहा मणिपुर पर कांग्रेस ने नहीं ली सुध

निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस समय केंद्र और मणिपुर दोनों स्थानों पर कांग्रेस की सरकार थी तब मणिपुर में सैकड़ों लोग हिंसा में मारे गए थे। तब केंद्र सरकार का कोई मंत्री मणिपुर की सुध लेने वहां नहीं गया। उन्होंने कहा कि 2002 से लेकर 2017 तक मणिपुर में कांग्रेस की सरकार थी। केंद्र में भी 2014 से पहले तक कांग्रेस सरकार थी। तब वहां मणिपुर में 628 बंद हुए थे। इससे राज्य के खजाने को 2828 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ। हिंसा के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।

हिंसक घटनाओं में आई कमी

निर्मला सीतारमण ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस की 286 कंपनियों के साथ सेना और असम राइफल्स को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को छोड़कर, हिंसा की घटनाएं कम हो रही हैं। सरकार लगातार प्रयास कर रही है, जिसका असर देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में बहुत कुछ बदलने वाला है।

अपने घरों को लौट चुके हैं 7,000 लोग

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षित और सुचारू यातायात सुनिश्चित किया जा रहा है और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। नियमित हेलीकॉप्टर सेवाएं भी चालू हैं। राहत प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए सीतारमण ने कहा कि लगभग 60,000 लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं, जबकि लगभग 7,000 लोग अपने घरों को लौट चुके हैं।
यह भी पढ़ें

Manipur Violence: मणिपुर के कांगपोकपी जिले में फिर भड़की हिंसा, एक की मौत 27 घायल


400 करोड़ का विशेष पैकेज

निर्मला सीतारमण ने कहा कि गृह मंत्रालय के विशेष पैकेज के तहत राहत शिविर संचालन के लिए 400 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, विस्थापित परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 7,000 घरों को मंजूरी दी गई है। वित्त मंत्री ने राज्य में चल रही कुछ विकास परियोजनाओं के बारे में भी बताया। इसमें जल आपूर्ति परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना, रेलवे परियोजना, मेडिकल कॉलेज, ट्रिपल आईटी और सरकारी आवास पहल शामिल हैं।

Hindi News / National News / मणिपुर में लौट रही है शांति, 7000 घरों को दी गई मंजूरी: निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर बोला हमला

ट्रेंडिंग वीडियो