scriptPlane Crash: गुजरात में क्रैश हुआ विमान और बना आग का गोला, पायलट की मौत | Plane crash in Amreli of Gujarat, pilot dies | Patrika News
राष्ट्रीय

Plane Crash: गुजरात में क्रैश हुआ विमान और बना आग का गोला, पायलट की मौत

Gujarat Plane Crash: गुजरात के अमरेली में आज एक विमान हादसे का मामला सामने आया है। एक प्राइवेट विमान क्रैश होकर जलकर राख हो गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई।

अहमदाबादApr 22, 2025 / 02:54 pm

Tanay Mishra

Plane crashes in Amreli of Gujarat

Plane crashes in Amreli of Gujarat

विमान क्रैश (Plane Crash) होने के हादसों में कमी होने की जगह इजाफा ही होता जा रहा है। दुनियाभर में कहीं न कहीं विमान क्रैश होने के मामले सामने आते रहते हैं। हर साल कई लोग विमान क्रैश होने के हादसों में अपनी जान गंवा देते हैं। पिछले कुछ महीनों में इस तरह के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। आज, मंगलवार, 22 अप्रैल को भारत (India) में भी इस तरह का मामला सामने आया है। गुजरात (Gujarat) के अमरेली (Amreli) में एक ट्रेनिंग सेंटर का प्राइवेट विमान क्रैश हो गया। क्रैश होने के बाद विमान धूं-धूं कर जलने लगा और कुछ ही देर में आग का गोला बन गया।

पायलट की मौत

गुजरात के अमरेली में आज विमान क्रैश होने की वजह से उसमें सवार पायलट की मौत हो गई। विमान के क्रैश होकर जलने की वजह से पायलट ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पायलट का नाम अनिकेत महाजन बताया जा रहा है।

आग पर पाया गया काबू

हादसे की सुचना मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया। आग पर कुछ देर में काबू पा लिया गया, लेकिन विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।


यह भी पढ़ें

5 लाख का इनामी आतंकी हरप्रीत सिंह अमेरिका में गिरफ्तार, एफबीआई चीफ काश पटेल ने कहा – “अब होगा न्याय”

Hindi News / National News / Plane Crash: गुजरात में क्रैश हुआ विमान और बना आग का गोला, पायलट की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो