सोमवार को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन
वहीं, 24 फरवरी सोमवार को प्रधानमंत्री भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह समिट मध्यप्रदेश को एक वैश्विक निवेश हब के रूप में स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच होगा। समिट में फार्मा और मेडिकल डिवाइस, परिवहन और लॉजिस्टिक्स, उद्योग, कौशल विकास, पर्यटन और एमएसएमई जैसे विभिन्न विभागों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, वैश्विक दक्षिण देशों का सम्मेलन, लैटिन अमेरिका और कैरेबियन सत्र जैसे अंतरराष्ट्रीय सत्र भी होंगे। समिट के दौरान तीन प्रमुख औद्योगिक प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें ऑटो शो, टेक्सटाइल एंड फैशन एक्सपो और ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ विलेज शामिल हैं।
24 फरवरी को भागलपुर में जारी करेंगे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त
पीएम मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। प्रधानमंत्री किसान कल्याण के लिए समर्पित हैं और उनके नेतृत्व में किसानों की भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की गई हैं।
कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
इसके अलावा, पीएम मोदी मोतिहारी में निर्मित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत विकसित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इंडिजिनस ब्रीड्स का उद्घाटन करेंगे। यह केंद्र किसानों को आधुनिक प्रजनन तकनीकों का प्रशिक्षण देगा और भारतीय नस्लों के पशुओं के प्रजनन को बढ़ावा देगा। प्रधानमंत्री एक दूध उत्पाद संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे, जिसका उद्देश्य तीन लाख दूध उत्पादकों के लिए एक संगठित बाजार बनाना है। प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर में वारिसलीगंज-नवादा-तिलैया रेल खंड के दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज का उद्घाटन भी करेंगे। इन परियोजनाओं का कुल मूल्य 526 करोड़ रुपये से अधिक है।
25 फरवरी को पीएम मोदी का असम दौरा
वहीं, 25 फरवरी को पीएम मोदी का असम दौरा प्रस्तावित है। 25 फरवरी को पीएम मोदी असम के गुवाहाटी में ‘झूमोइर बिनंदिनी (मेगा झूमोइर) 2025’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह एक भव्य सांस्कृतिक उत्सव होगा, जिसमें असम की चाय जनजाति और आदिवासी समुदायों के 8,000 कलाकार झूमोइर नृत्य का प्रदर्शन करेंगे। यह कार्यक्रम असम के चाय उद्योग के औद्योगीकरण के 200 वर्षों की उपलब्धियों का प्रतीक है।