scriptPublic Holiday: अंबेडकर जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित, नेताओं ने ऐसे जताया PM मोदी का आभार | Public Holiday on Ambedkar Jayanti, Jharkhand BJP leaders expressed gratitude to PM modi | Patrika News
राष्ट्रीय

Public Holiday: अंबेडकर जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित, नेताओं ने ऐसे जताया PM मोदी का आभार

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को राजकीय अवकाश घोषित करने के केंद्र सरकार के निर्णय पर झारखंड प्रदेश भाजपा के नेताओं ने पीएम मोदी का आभार जताया है।

भारतMar 28, 2025 / 07:12 pm

Shaitan Prajapat

Public Holiday: केंद्र सरकार ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को राजकीय अवकाश का ऐलान किया गया है। देशभर में 14 अप्रैल के दिन स्कूल, कॉलेज, और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। मोदी सरकार के इस फैसले से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर सरकारी दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारियों में खुशी की लहर है। केंद्र सरकार के फैसले पर झारखंड प्रदेश भाजपा के नेताओं ने पीएम मोदी का आभार जताया है।

‘बाबा साहेब के सम्मान में लिया गया उचित निर्णय’

झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए इसे बाबा साहेब के सम्मान में लिया गया उचित निर्णय बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को राजकीय अवकाश घोषित करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार। केंद्र की सरकार द्वारा बाबा साहेब के सम्मान में लिए गए इस निर्णय से यह स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार समाज के हर वर्ग को समान अधिकार और न्याय प्रदान करने के उनके विचारों को सशक्त रूप से आगे बढ़ा रही है।

रघुवर दास ने जताया पीएम मोदी का आभार

वहीं ओडिशा के पूर्व राज्यपाल और झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने भी पीएम मोदी के इस फैसला का स्वागत किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है।
यह भी पढ़ें

ईद की छुट्टी कैंसिल होने पर छिड़ा विवाद, लोगों ने बीजेपी सरकार पर मुस्लिमों को लेकर लगाए ये गंभीर आरोप


केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने भी किया स्वागत

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने भी पीएम मोदी के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने डॉ अंबेडकर की जयंती पर अवकाश घोषित करने संबंधी भारत सरकार की अधिसूचना सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ लिखा कि ऐसे महान व्यक्तित्व की जयंती को राजकीय अवकाश घोषित करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार।

Hindi News / National News / Public Holiday: अंबेडकर जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित, नेताओं ने ऐसे जताया PM मोदी का आभार

ट्रेंडिंग वीडियो