scriptViral Video: सब्जी चुरा रही मां-बेटी को सरेआम लात-घूसों से पीटा, हाथ जोड़ कर मांगती रही रहम की भीख | Pulled by the hair, kicked in the stomach; Security guards brutally attack mother and daughter in Surat market on suspicion of theft; video viral | Patrika News
राष्ट्रीय

Viral Video: सब्जी चुरा रही मां-बेटी को सरेआम लात-घूसों से पीटा, हाथ जोड़ कर मांगती रही रहम की भीख

Surat Market Viral Video: गुजरात के सूरत शहर के मार्केट में एक मां और उसकी नाबालिग बेटी पर कथित तौर पर सिक्योरिटी गार्ड और कुछ अन्य लोगों ने बेरहमी से हमला किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

सूरतApr 11, 2025 / 04:27 pm

Devika Chatraj

Viral Video: गुजरात के सूरत शहर के एपीएमसी (कृषि उपज बाजार समिति) मार्केट में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां और उसकी नाबालिग बेटी पर कथित तौर पर सिक्योरिटी गार्ड और कुछ अन्य लोगों ने बेरहमी से हमला किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों में आक्रोश और मानवता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, यह घटना 6 अप्रैल की है, जब मां-बेटी पर सब्जी चोरी का आरोप लगाया गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सिक्योरिटी गार्ड और उसके साथ एक अन्य व्यक्ति मां को डंडे से पीट रहा है, जबकि बेटी को बाल पकड़कर घसीटा जा रहा है और उसे लातों से मारा जा रहा है। वीडियो में आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने हुए दिखाई दे रहे हैं, और कोई भी पीड़ितों की मदद के लिए आगे नहीं आया।

चोरी में शामिल मां-बेटी

इस मामले में एक दूसरा पहलू भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो से पता चला है कि मां-बेटी ने पहले सिक्योरिटी गार्ड पर पथराव किया था, जिससे गार्ड के सिर और हाथ में चोटें आई थीं। बताया जा रहा है कि मां-बेटी उस गिरोह का हिस्सा थीं, जो रात में बाजार से सब्जियां और फल चुराने का काम करते हैं। जब गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने हमला किया, जिसके बाद गार्ड ने जवाबी कार्रवाई की।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद सूरत की पुणा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सिक्योरिटी गार्ड को भारतीय न्याय संहिता-2023 की धाराओं 115(2), 352, 351(3), 54 और गुजरात पुलिस एक्ट की धारा 135 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, मां-बेटी और उनके परिवार के खिलाफ भी गार्ड पर हमले की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर दोनों पक्षों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है। इस घटना ने न केवल सूरत बल्कि पूरे देश में लोगों को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना समाज में बढ़ती हिंसा और असहिष्णुता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Hindi News / National News / Viral Video: सब्जी चुरा रही मां-बेटी को सरेआम लात-घूसों से पीटा, हाथ जोड़ कर मांगती रही रहम की भीख

ट्रेंडिंग वीडियो