scriptछत्तीसगढ़ की सियासत में ‘रामायण’ की एंट्री! CM विष्णुदेव को ‘राम’ तो बघेल को ‘रावण’ की भूमिका में दिखाया | Ramayana enters Chhattisgarh politics CM Vishnudev shown as Ram and Baghel as Ravana | Patrika News
राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ की सियासत में ‘रामायण’ की एंट्री! CM विष्णुदेव को ‘राम’ तो बघेल को ‘रावण’ की भूमिका में दिखाया

Chattisgarh Politics: वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री विष्णु देव साईं को राम की भूमिका में दिखाया गया है तो वहीं भूपेश बघेल को रावण की भूमिका में दिखाया गया है।

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 12:27 pm

Anish Shekhar

Chattisgarh Politics: शांत पड़ी छत्तीसगढ़ की सियासत में एक वीडियो ने उबाल ला दिया है। वीडियो कथित तौर पर बीजेपी की आईटी सेल की ओर से वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो में ‘छत्तीसगढ़ की रामायण’ दिखाई गई है, जिसमें खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साईं को राम की भूमिका में दिखाया गया है जबकि पूर्व प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेई को दशरथ के रूप में प्रदर्शित किया गया है। वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल को रावण की भूमिका में दिखाया गया है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही छत्तीसगढ़ की सियासत गर्मा गई है।

साय पर भड़के बघेल

भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि माननीय विष्णुदेव साय जी ने अपनी PR टीम के माध्यम से स्वयं को “प्रभु राम” घोषित कर दिया है। इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और महिला नेताओं को राक्षस प्रदर्शित किया है। मुख्यमंत्री जी! आप कुछ भी हो सकते हैं आप भगवान नहीं हो सकते। हमारे भांचा राम से अपनी तुलना करके आप छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाएँ आहत कर रहे हैं।
इस वीडियो में अरुण साव को लक्ष्मण के किरदार में दिखाया गया है, तो वहीं किरण सिंह देव को भरत, डॉ. रमन सिंह को शत्रुघ्न, विजय शर्मा को हनुमान के रूप में प्रदर्शित किया गया है। वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे टीएस सिंह देव की विभीषण से तुलना की गई है। वहीं साथ ही पूर्व महापौर एजाज देवरा को लवणासुर बताया गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है।

Hindi News / National News / छत्तीसगढ़ की सियासत में ‘रामायण’ की एंट्री! CM विष्णुदेव को ‘राम’ तो बघेल को ‘रावण’ की भूमिका में दिखाया

ट्रेंडिंग वीडियो