scriptRanya Rao Case: ‘मेरे करियर में कोई काला धब्बा नहीं’, सोना तस्करी में एक्ट्रेस बेटी के गिरफ्तार होने के बाद शॉक हुए DGP | Ranya Rao Case: 'There is no black spot in my career', DGP shocked after actress daughter arrested in gold smuggling case | Patrika News
राष्ट्रीय

Ranya Rao Case: ‘मेरे करियर में कोई काला धब्बा नहीं’, सोना तस्करी में एक्ट्रेस बेटी के गिरफ्तार होने के बाद शॉक हुए DGP

Ranya Rao Gold Smuggling Case: डीजीपी रामचंद्र राव ने कहा कि वह हमारे साथ नहीं रह रही है। रान्या राव अपने पति के साथ अलग रही है और उनके बीच जरूर कुछ समस्या है। 

बैंगलोरMar 06, 2025 / 11:59 am

Ashib Khan

ranya rao gold smuggling case

ranya rao gold smuggling case

Ranya Rao Case: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी मामले में कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के गिरफ्तार होने के बाद पिता ने प्रतिक्रिया दी है। पिता ने इस मामले से खुद को दूर करने की कोशिश की है। बता दें कि कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव पुलिस महानिदेशक रामचंद्र राव की बेटी है। 

‘कानून अपना काम करेगा’

एक्ट्रेस के पिता ने कहा कि कानून अपना काम करेगा। मेरे करियर पर कोई दाग नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अन्य पिता की तरह जब मीडिया के माध्यम से मुझे यह बात पता लगी तो मैं भी स्तब्ध और हताश हो गया। मुझे इनमें से किसी भी बात की जानकारी नहीं थी। मैं और कुछ कहना नहीं चाहता। 

‘हमारे साथ नहीं रह रही है’

डीजीपी रामचंद्र राव ने कहा कि वह हमारे साथ नहीं रह रही है। रान्या राव अपने पति के साथ अलग रही है और उनके बीच पारिवारिक मुद्दों के कारण जरूर कुछ समस्या है। 

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस को किया था गिरफ्तार

बात दें कि दुबई से लौटते समय कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को गिरफ्तार किया था। डीआरआई के अधिकारियों ने कन्नड़ एक्ट्रेस के पास से 14.8 किलो सोना बरामद किया था। अधिकारियों के अनुसार रान्या राव ने ज्यादातर सोना अपने शरीर पर पहना हुआ था। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने कपड़ो में गोल्ड बार्स छिपा रखे थे। 

घर पर की छापेमारी

एक्ट्रेस रान्या राव के गिरफ्तारी के एक दिन बाद उनके घर पर भी छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान रान्या राव के घर से 2.06 करोड़ रुपये के आभूषण और 2.67 करोड़ कैश बरामद हुए है। वहीं गिरफ्तारी के बाद एक्ट्रेस को 18 मार्च तक डीआरआई की हिरासत में भेज दिया गया है। 

अब तक 17.29 करोड़ तक पहुंची जब्ती

DRI के बयान के मुताबिक एक्ट्रेस रान्या राव को सीमा शुल्क अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। अब तक मामले में 17.29 करोड़ रुपये की जब्ती की जा चुकी है।

मणिक्या से की थी फिल्मी करियर की शुरुआत

बता दें कि कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने मणिक्या से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। रान्या राव आखिरी बार 2017 में साउथ की फिल्म में नजर आई थी। उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। वह एक्ट्रेस के अलावा मॉडल भी है।

Hindi News / National News / Ranya Rao Case: ‘मेरे करियर में कोई काला धब्बा नहीं’, सोना तस्करी में एक्ट्रेस बेटी के गिरफ्तार होने के बाद शॉक हुए DGP

ट्रेंडिंग वीडियो