scriptमहाकुंभ के दौरान नदी का बढ़ा प्रदूषण, बीमार हो रहे लोगों को लेकर डॉक्टर ने कही ये बात | River pollution increased during Maha Kumbh, doctor said this about people getting sick | Patrika News
राष्ट्रीय

महाकुंभ के दौरान नदी का बढ़ा प्रदूषण, बीमार हो रहे लोगों को लेकर डॉक्टर ने कही ये बात

Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। इसी बीच CPCB की रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि गंगा और यमुना नदी का पानी स्नान करने लायक नहीं है।

भारतFeb 18, 2025 / 05:19 pm

Ashib Khan

Maha Kumbh

Maha Kumbh

Mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान गंगा-यमुना नदी में प्रदूषण बढ़ गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सोमवार को एनजीटी को सूचित किया कि पानी में फेकल कोलीफॉर्म का स्तर बहुत अधिक है। इसी बीच इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में इंटरनल मेडिसिन के वरिष्ठ सलाहकार ने कहा कि हम निश्चित रूप से कुंभ से वापस आने वाले लोगों को चिकित्सा समस्याओं के साथ देख रहे हैं। लेकिन जाहिर है कि ऐसी जगह पर जहां बहुत से लोग पानी में डुबकी लगाते हैं। हमें उम्मीद थी कि ऐसा होगा। चिकित्सा समस्याओं के साथ आने वाले लोगों की संख्या वहां जाने वाले लोगों की संख्या की तुलना में बहुत कम है। 

लोगों को हो रही गैस्ट्रोएंटेराइटिस

उन्होंने कहा कि वहां पर मुझे लगता है नियंत्रण बहुत अच्छा है, लेकिन लोग निश्चित रूप से गैस्ट्रोएंटेराइटिस जैसी किसी बीमारी के साथ आ रहे हैं। जिसमें उन्हें दस्त, उल्टी और ऐसी ही अन्य समस्याएं हो रही हैं। उन्हें अनिर्दिष्ट या अनिर्दिष्ट मूल का बुखार है। सबसे अधिक संभावना है कि वे वायरल बुखार हैं। 

खांसी, सर्दी-जुकाम से भी पीड़ित है लोग

इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में इंटरनल मेडिसिन के वरिष्ठ सलाहकार ने कहा कि बहुत लोग श्वसन पथ के संक्रमण से भी पीड़ित हैं, जैसे बहती नाक, छींकना, खांसी और सर्दी, जो जाहिर तौर पर बहुत आम है। जब आप ऐसी भीड़भाड़ वाली जगह पर जाते हैं, और फिर आप डुबकी लगाते हैं, जो शायद सुबह 3 बजे हो, तो आप इस ठंड के संपर्क में आ सकते हैं।

लोगों को क्या करना चाहिए

उन्होंने इससे बचने के उपाय भी बताए है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपना पानी खुद लेकर आना चाहिए, शायद घर से पानी या शायद पानी की बोतलें और उन्हें किसी अच्छी जगह से पानी पीना चाहिए या अपनी खुद की बोतलें ले जानी चाहिए। दूसरी बात यह है कि स्वस्थ जगह से खाना खाएं और कच्चे खाने की बजाय पका हुआ खाना खाएं। मास्क पहनें और लोगों से दूरी बनाए रखने की कोशिश करें। नदी में डुबकी लगाते समय पानी न पिएं।

CPCB ने NGT में रिपोर्ट की दाखिल

बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। इसी बीच CPCB की रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि गंगा और यमुना नदी का पानी स्नान करने लायक नहीं है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को एनजीटी में अपनी रिपोर्ट दाखिल की है।

Hindi News / National News / महाकुंभ के दौरान नदी का बढ़ा प्रदूषण, बीमार हो रहे लोगों को लेकर डॉक्टर ने कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो