scriptShivdeep Lande: बिहार की राजनीति में ‘सिंघम’ की एंट्री, नीतीश-तेजस्वी और चिराग के लिए क्या खड़ी करेंगे मुश्किलें | Shivdeep Lande entry in Bihar politics, will he create problems for Nitish-Tejaswi and Chirag | Patrika News
राष्ट्रीय

Shivdeep Lande: बिहार की राजनीति में ‘सिंघम’ की एंट्री, नीतीश-तेजस्वी और चिराग के लिए क्या खड़ी करेंगे मुश्किलें

Bihar Politics: बिहार के चर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे के राजनीति में आने के बाद माना जा रहा है कि वे नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान जैसे नेताओं के लिए नई चुनौती बन सकते हैं।

पटनाApr 09, 2025 / 02:28 pm

Shaitan Prajapat

Shivdeep Lande: बिहार में इस साल के अंत में होने विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, चिराग पासवान ने कमर कस ली है। राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी जन सुराज पार्टी बनाकर मैदान में उतर गए हैं। इसी बीच पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे भी मैदान में उतर गए हैं। सिंघम शिवदीप लांडे की एंट्री से नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और ​चिराग पासवान के लिए नई मुश्किलें खड़ी हो सकती है। शिवदीप लांडे ने ‘हिंद सेना’ नाम से नई पार्टी बना ली है। बुधवार को ऐलान किया है कि उनकी यह पार्टी साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। लांडे ने कहा है कि बिहार की 243 सीट पर कैंडिडेट उतारेगी।

इन नेताओं के लिए बन सकते हैं नई चुनौती

बिहार के चर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अब राजनीति में कदम रख दिया है। अपने दबंग और ईमानदार छवि के लिए मशहूर लांडे की सियासी पारी की शुरुआत से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। कई जिलों में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जिस तरह से अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी, उससे वे युवाओं और आम जनता के बीच लोकप्रिय चेहरा बन गए थे। अब राजनीति में आने के बाद माना जा रहा है कि वे नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान जैसे नेताओं के लिए नई चुनौती बन सकते हैं।

बिगाड़ सकते हैं वोटों का समीकरण

लांडे की लोकप्रियता खासकर शहरी युवाओं और मध्यम वर्ग के बीच काफी मजबूत है। सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फॉलोइंग है। वे अक्सर समाज सुधार, युवाओं के उत्थान और नशामुक्ति जैसे मुद्दों पर मुखर रहे हैं। ऐसे में अगर वे किसी क्षेत्र विशेष से चुनावी मैदान में उतरते हैं या कोई राजनीतिक संगठन खड़ा करते हैं, तो वोटों का समीकरण बिगाड़ सकते हैं।

युवाओं पर क्या पड़ेगा असर

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि लांडे की छवि ‘एक्शन हीरो’ जैसी रही है, जो जनता को सीधा संदेश देती है— ईमानदारी और बदलाव। ऐसे नेता की एंट्री से परंपरागत पार्टियों की रणनीति पर असर पड़ सकता है, खासकर शहरी और पहली बार वोट देने वाले युवाओं पर। फिलहाल उन्होंने किस पार्टी से जुड़ेंगे या खुद की पार्टी बनाएंगे, यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन यह तय है कि शिवदीप लांडे की राजनीति में एंट्री ने बिहार की चुनावी राजनीति में एक नई और अहम करवट ला दी है।
यह भी पढ़ें

जालंधर में BJP नेता के घर पर ग्रेनेड हमला, बाल-बाल बचे पूर्व मंत्री, इलाके में मचा हड़कंप


जानिए कौन हैं शिवदीप लांडे

आपको बता दें कि शिवदीप लांडे 2006 बैच के आईपीएस अफसर हैं। बीते साल 19 सितंबर को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था। लांडे उस समय पूर्णिया के आईजी के पद पर तैनात थे। इस साल 2025 में उनका इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर किया था। उनका कहना है कि वह बिहार की दशा और दिशा में सुधार करना चाहते हैं। इस​के लिए उन्होंने खाकी वर्दी को छोड़ा है। बिहार में बदलाव के लिए काम करना चाहते है।

Hindi News / National News / Shivdeep Lande: बिहार की राजनीति में ‘सिंघम’ की एंट्री, नीतीश-तेजस्वी और चिराग के लिए क्या खड़ी करेंगे मुश्किलें

ट्रेंडिंग वीडियो