scriptतमिलनाडु की सियासत में बड़ा उलटफेर! इन दो कारणों से अध्यक्ष पद से पीछे हटे अन्नामलाई, BJP ने बनाई ये रणनीति | Tamil Nadu: Annamalai stepped back from post of president due to these two reasons, BJP made this strategy | Patrika News
राष्ट्रीय

तमिलनाडु की सियासत में बड़ा उलटफेर! इन दो कारणों से अध्यक्ष पद से पीछे हटे अन्नामलाई, BJP ने बनाई ये रणनीति

Tamil Nadu Politics: गृहमंत्री अमित शाह 10 अप्रैल को तमिलनाडु के खास दौरे पर जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि नए प्रदेश अध्यक्ष की जल्द घोषणा हो सकती है। पढ़िए नवनीत मिश्र की खास रिपोर्ट…

चेन्नईApr 08, 2025 / 07:51 am

Shaitan Prajapat

Big Reshuffle Possible in Tamil Nadu BJP: तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के साथ फिर से गठबंधन की कवायद से राज्य में उभरे नए समीकरणों में प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई के फिट न बैठने के कारण भाजपा उनका विकल्प भाजपा ढूंढने में जुटी है। खुद अन्नामलाई बीते दिनों प्रदेश अध्यक्ष की रेस से खुद को बाहर बता चुके हैं। गृहमंत्री अमित शाह 10 अप्रैल को तमिलनाडु के खास दौरे पर जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, 11 अप्रैल तक तमिलनाडु के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है। प्रदेश अध्यक्ष की रेस में तिरुनेलवेली से विधायक नैनार नागेंद्रन, केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन और वनथी श्रीनिवासन का नाम चल रहा है। इसमें थेवर जाति समूह से आने वाले नागेंद्रन की दावेदारी मजबूत बताई जाती है। उधर, प्रदेश अध्यक्ष रहते भाजपा को राज्य में लगातार सुर्खियों में बनाए रखने वाले 40 वर्षीय अन्नामलाई की क्षमता को देखते हुए पार्टी दिल्ली बुलाकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर गढ़ने की तैयारी में है।

2 कारणों से हटे अन्नामलाई

सूत्रों के मुताबिक, अन्नामलाई को 2 कारणों से पद छोड़ना पड़ा। पहला कारण रहा कि एआईएडीएमके ने उनके हटने की स्थिति में ही गठबंधन करने की शर्त रखी थी। दूसरा कारण है कि एआईएडीएमके नेता पलानीस्वामी भी उसी गौंडर जाति से हैं, जिससे अन्नामलाई हैं। ऐसे में दोनों घटक दलों के नेता एक जाति से होने से सोशल इंजीनियरिंग प्रभावित होती। इसलिए पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बदलने का निर्णय लिया।

अन्नामलाई बन सकते हैं मंत्री

चूंकि 2024 के लोकसभा चुनाव में अन्नामलाई के नेतृत्व में पार्टी अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन तोड़ने के बावजूद डबल डिजिट वोट शेयर(11.4 %) हासिल करने में सफल रही। ऐसे में पार्टी उन्हें खाली बैठाने की जगह, राष्ट्रीय स्तर पर मौका देकर भविष्य के लिए तैयार करना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक, तमिलनाडु कोटे से केंद्र में मंत्री बने एल मुरुगन की जगह पर आगामी फेरबदल में मौका मिल सकता है। दलित चेहरे एल मुरुगन मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं। सूत्रों का कहना है कि 2026 में मुरुगन को राज्य की राजनीति में भेजकर विधानसभा का चुनाव लडा़या जा सकता है, बदले में अन्नामलाई को उनकी जगह राज्यसभा भेजा जाएगा। मोदी सरकार में मंत्री के तौर पर अन्नामलाई को राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने का मौका मिलेगा, जिससे उनकी क्षमताएं और बढेंगी।
यह भी पढ़ें

रोजगार पर संकट: 42 लाख भारतीयों की नौकरियों पर मंडरा रहा खतरा, घट रहे अवसर बढ़ा रहे चिंता


अन्नामलाई के कारण टूटा था गठबंधन

आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में आए अन्नामलाई को जब भाजपा ने 2021 में तमिलनाडु का अध्यक्ष बनाया तो उन्होंने ‘एकला चलो’ का रास्ता अपनाया। एआईएडीएमके को भी कई मुद्दों पर घेरने से पीछे नहीं हटे। चूंकि एआईएडीएमके दो गुटों में बंटी रही तो भाजपा ने उसकी नाराजगी को बहुत गंभीरता से नहीं लिया। पार्टी को लगा कि अकेले पैर जमाने का यही सही मौका है।
अन्नामलाई की स्टाइल के कारण एआईएडीएमके ने गठबंधन तोड़ने का एलान किया। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और एआईडीएमके का खाता भी नहीं खुला। अगर दोनों साथ लड़तीं तो 12 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है। इससे सबक लेते हुए दोनों दलों ने फिर से साथ आने की सोची। गृहमंत्री अमित शाह के साथ बीते 25 मार्च को एआईएडीएमके नेता पलानीस्वामी की भेंट के बाद गठबंधन की कवायद तेजी से आगे बढ़ती दिख रही है। चूंकि अन्नामलाई के तीखे तेवर के साथ अन्नाद्रमुक कभी सहज नहीं थी। इसलिए उन्हें पद छोड़ना पड़ा है।

Hindi News / National News / तमिलनाडु की सियासत में बड़ा उलटफेर! इन दो कारणों से अध्यक्ष पद से पीछे हटे अन्नामलाई, BJP ने बनाई ये रणनीति

ट्रेंडिंग वीडियो