scriptकांग्रेस में बढ़ी हलचल, राज्य प्रभारियों और महासचिव के अब 700 जिलाध्यक्षों को बुलाया दिल्ली | There is a stir in Congress, now 700 district presidents of state in-charges and general secretaries have been called to Delhi | Patrika News
राष्ट्रीय

कांग्रेस में बढ़ी हलचल, राज्य प्रभारियों और महासचिव के अब 700 जिलाध्यक्षों को बुलाया दिल्ली

Politics News: करीब 16 साल बाद कांग्रेस अपने जिलाध्यक्षों के साथ इस तरह की बैठक का आयोजन कर रही है। यह बैठक 27-28 मार्च और 3 अप्रैल को होगी।

भारतMar 19, 2025 / 12:08 pm

Ashib Khan

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे

Congress: हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में चुनाव हारने के बाद कांग्रेस पार्टी एक्टिव हो गई है। इस साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने है और 2027 में गुजरात में भी विधानसभा चुनाव है। लगातार एक के बाद एक राज्य हारने के बाद पार्टी अब अपने संगठन को मजबूत करने के लिए कदम उठा रही है। कांग्रेस ने अपनी जिला कमेटियों को केंद्र बिंदु बनाने की दिशा में कदम उठाया है। 

दिल्ली में जिलाध्यक्षों की होगी बैठक

दिल्ली में कांग्रेस अपने 700 जिलाध्यक्षों की तीन दिवसीय बैठक का आयोजन कर रही है। यह बैठक 27-28 मार्च और 3 अप्रैल को होगी। बताया जा रहा है कि करीब 16 साल बाद कांग्रेस अपने जिलाध्यक्षों के साथ इस तरह की बैठक का आयोजन कर रही है। 

जिलाध्यक्षों से लिया जाएगा फीडबैक

गौरतलब है कि बैठक में जिलाध्यक्षों से फीडबैक लिया जाएगा। इसका उद्देश्य संगठन को मंजबूत करना और आगामी रणनीतियों पर चर्चा करना है। वहीं बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हो सकते है। दरअसल, पार्टी ने यह कदम एक के बाद एक राज्यों में कांग्रेस को मिल रही हार के बाद उठाया है। 

DCC को मजबूत करने का होगा मकसद

दिल्ली में कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक का उद्देश्य जिला कांग्रेस कमेटी को मजबूत करना है। इसके अलावा केंद्र में संगठन को कैसे लाया जाए, ये मकसद होगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस संबंध में महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक में बात की। इससे पहले राहुल गांधी अहमदाबाद में अपने ही नेताओं पर भड़क गए ( वीडियो पुराना है)…

महासचिवों और राज्य प्रभारियों की हुई बैठक

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में महासचिवों और राज्य प्रभारियों की एक बैठक हुई। इस बैठक में 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में पार्टी का होने वाले अधिवेशन को लेकर चर्चा की गई। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि बैठक में 33 प्रभारी और इंचार्ज मौजूद थे। 

विधानसभा चुनावों को लेकर एक्टिव हुई कांग्रेस

दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दिल्ली में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। लगातार विधानसभा चुनावों में मिल रही हार को लेकर कांग्रेस अब जिला संगठन को मजबूत करने की तैयारी कर रही है। बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। गुजरात में 2027 में विधानसभा चुनाव है। दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पहले से ही तैयारी में जुट गई है।

Hindi News / National News / कांग्रेस में बढ़ी हलचल, राज्य प्रभारियों और महासचिव के अब 700 जिलाध्यक्षों को बुलाया दिल्ली

ट्रेंडिंग वीडियो