राहुल गांधी आज कश्मीर के पुंछ में पीड़ित परिवारों से मिले। फाइल फोटो: ANI
Rahul Gandhi Poonch Visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले का दौरा किया। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुई गोलीबारी के पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा। राहुल गांधी ने पीड़ितों को सांत्वना दी और उनकी हौसलाफजाई की।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान द्वारा पोषित आंतकवादियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। भारत ने इस आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सिर्फ 22 मिनट में सटीक हमला कर उन्हें तबाह कर दिया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर गोलीबारी और हमले बढ़ गए जिसके चलते पाकिस्तान से लगते जम्मू कश्मीर के बॉर्डर एरिया में रहने वाले कई परिवारों का काफी नुकसान हुआ। भारत सरकार ने 10 मई को सीजफायर की घोषणा कर दी।
आज पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मिला।
टूटे मकान, बिखरा सामान, नम आंखें और हर कोने में अपनों को खोने की दर्द भरी दास्तान – ये देशभक्त परिवार हर बार जंग का सबसे बड़ा बोझ साहस और गरिमा के साथ उठाते हैं। उनके हौसले को सलाम है।
पहलगाम हमले के बाद दूसरी बार दौरे पर कश्मीर आए राहुल
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद राहुल गांधी दूसरी बार जम्मू कश्मीर पहुंचे। इस यात्रा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्कूली छात्रों से भी बातचीत की। वे वहां पीड़ित परिवारों के घर गए और उनसे उनका हालचाल पूछा।
#WATCH | J&K | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi visits the civilian areas that were affected by cross-border shelling by Pakistan in Poonch pic.twitter.com/VhKcJkPyRs
उन्होंने छात्रों से कहा, ‘आपने खतरे और थोड़ी-बहुत भयावह स्थिति देखी है लेकिन चिंता न करें। सब कुछ सामान्य हो जाएगा। इस समस्या से निपटने का आपका तरीका यह होना चाहिए कि आप खूब पढ़ाई करें और खूब खेलें तथा स्कूल में खूब सारे दोस्त बनाएं।”
राहुल गांधी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते कहा कि यहां बहुत भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा, “मैंने लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की। पाकिस्तान के हमले से प्रभावित हुए परिवार के लोगों ने मुझसे इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने को कहा है और मैं ऐसा करूंगा।”
Hindi News / National News / आतंकी हमले की त्रासदी कम करने के लिए Rahul Gandhi ने पुंछ में स्कूली छात्रों को दिया मंत्र, ‘आप खूब पढ़ो, स्कूल में खूब दोस्त बनाओ’