scriptकौन है दानिश, जिससे मिलने के 17 दिन बाद यूट्यूबर ज्योति ने पाकिस्तान की यात्रा की | Who is Danish, whom YouTuber Jyoti traveled to Pakistan 17 days after meeting | Patrika News
राष्ट्रीय

कौन है दानिश, जिससे मिलने के 17 दिन बाद यूट्यूबर ज्योति ने पाकिस्तान की यात्रा की

Youtuber Jyoti Malhotra: बीते दिनों पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा ​​ने इस साल जनवरी से मई के बीच पाकिस्तान समेत चार देशों की यात्रा की। खास बात यह है कि दानिश नाम के एक व्यक्ति से मिलने के 17 दिन बाद ही वह पाकिस्तान गई थी।

भारतMay 24, 2025 / 06:39 pm

Shaitan Prajapat

ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा (फोटोः सोशल मीडिया)

Youtuber Jyoti Malhotra: जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा की सोशल मीडिया गतिविधियों और यात्रा इतिहास ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से फेसबुक पर सक्रिय मल्होत्रा ने जनवरी 2024 से मई 2025 के बीच चार देशों की यात्रा की, जिनमें पाकिस्तान भी शामिल है। जांच अधिकारियों के अनुसार, उन्होंने पाकिस्तान की यात्रा 17 दिन बाद की, जब वह डेनमार्क निवासी एक व्यक्ति ‘दानिश’ से मिली थीं।

2024 में दुबई, काठमांडू और कश्मीर की यात्रा की

रिकॉर्ड्स के मुताबिक, जनवरी 2024 में उन्होंने दुबई, काठमांडू और कश्मीर की यात्रा की। फरवरी में वह केरल गईं और मार्च में पाकिस्तान पहुंचीं। मई 2024 में उन्होंने दो सप्ताह के लिए इंडोनेशिया का दौरा किया। उनकी सोशल मीडिया गतिविधियों के अनुसार, मल्होत्रा ने फरवरी 2023 से अपनी यात्राएं नियमित रूप से दस्तावेजीकृत करनी शुरू की थीं। उस समय उन्होंने दो बार कश्मीर की यात्रा की, फिर जून में लेह के पैंगोंग झील पहुंचीं। इसके बाद दिसंबर 2024 में नेपाल और फरवरी-मार्च 2024 में कई बार बांग्लादेश की यात्राएं दर्ज हैं।

17 अप्रैल की थी पाकिस्तान की पहली यात्रा

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने 30 मार्च 2024 को पाकिस्तान उच्चायोग का दौरा किया, और 17 अप्रैल से अपनी पहली पाकिस्तान यात्रा शुरू की। इसके बाद उनकी यात्रा गतिविधियां और भी व्यापक हुईं। जून 2024 में वह चीन गईं, फिर अगस्त में कश्मीर, बांग्लादेश और भूटान की यात्रा की। सितंबर में उन्होंने काठमांडू और भूटान का दौरा किया और नवंबर 2024 में कैलाश मानसरोवर (चीन) पहुंचीं।
यह भी पढ़ें

Youtuber ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी अधिकारी को भेजती थी वीडियो, मोबाइल से मिले सुराग


यात्राओं की गहनता से जांच कर रही है जांच एजेंसियां

सूत्रों के मुताबिक, उनकी इन यात्राओं को लेकर अब गहन जांच की जा रही है, खासकर पाकिस्तान और चीन यात्राओं को लेकर। जांच एजेंसियां इस बात की पुष्टि करने में जुटी हैं कि कहीं ये यात्राएं विदेशी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में आने और संवेदनशील सूचनाएं साझा करने से संबंधित तो नहीं हैं। फिलहाल मल्होत्रा न्यायिक हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है।

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का कबूलनामा सामने आया

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने पूछताछ में अहम खुलासे किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, ज्योति ने स्वीकार किया है कि उसके संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंट्स से थे और वह नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात अधिकारी दानिश के संपर्क में थी। यह संपर्क उस समय शुरू हुआ जब वह पाकिस्तान यात्रा के लिए वीजा लेने उच्चायोग गई थी।
यह भी पढ़ें

गुजरात में फैला ISI का जाल? धरा गया एक और जासूस, सरकारी अस्पताल में करता था काम


‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भी दानिश के संपर्क में थी ज्योति

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दानिश पर शक है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करता था। उल्लेखनीय है कि 13 मई को भारत सरकार ने ‘पहलगाम हमले’ के बाद कई पाकिस्तानी राजनयिकों को निष्कासित किया था, जिनमें दानिश का भी नाम शामिल है। कथित तौर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भी ज्योति और दानिश संपर्क में थे, लेकिन ज्योति ने इस दौरान के कई मैसेज और रिकॉर्ड्स डिलीट कर दिए हैं, जिससे जांच में बाधा आ रही है।
हालांकि, इस पूरे मामले पर जांच एजेंसियों की ओर से आधिकारिक बयान फिलहाल नहीं आया है। सुरक्षा एजेंसियां अब उसके सोशल मीडिया और यात्रा रिकॉर्ड्स की भी विस्तार से जांच कर रही हैं।

Hindi News / National News / कौन है दानिश, जिससे मिलने के 17 दिन बाद यूट्यूबर ज्योति ने पाकिस्तान की यात्रा की

ट्रेंडिंग वीडियो