ट्रक के उड़े परखच्चे
बता दें कि हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक के अगले हिस्से में आग लगी गई। हालांकि इस आग को तुरंत बुझा लिया गया है। वहीं हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ट्रक को 500 मीटर तक घसीटा
दरअसल, बोदवड रेलवे स्टेशन के पास सुबह 4.30 बजे एक गेहूं से भरे ट्रक को अमरावती एक्स्प्रेस ने करीब 500 मीटर तक घसीटा। स्टेशन के पास रेलवे फाटक फिलहाल बंद है, क्योंकि वहां नया पुल बन चुका है। लोगों को इस बदलाव की पूरी जानकारी नहीं है और इसी कारण ट्रक
रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश कर रहा था।
ट्रेन ने मारी टक्कर
बंद रेलवे फाटक को तोड़ते हुए चालक ट्रैक को पार करने की कोशिश कर रहा था। तभी अचानक ट्रेन आ गई। हालांकि ड्राइवर ने ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगाए लेकिन ट्रेन को पूरी तरह से नहीं रोक सका और ट्रक को टक्कर मार दी। इस दौरान ट्रक करीब 500 मीटर तक घसीटता चला।
मौके पर पहुंचा प्रशासन
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर रेलवे और पुलिस प्रशासन पहुंचा और मामले का जांच में जुट गया। घटना के बाद कुछ समय के लिए रेलवे यातायात भी ठप हो गया। वहीं कुछ समय बाद रेलवे यातायात व्यवस्था को सुचारू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय ट्रेन की स्पीड कम थी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। लेकिन गमीनत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी है।