अपराधियों की हुई पहचान
मामले में अररिया एसपी ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। वहीं डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने कहा कि पुलिस को अपराधी अनमोल यादव के शादी समारोह में शामिल होने की सूचना मिली थी।
ग्रामीणों ने पुलिस के साथ की हाथापाई
उन्होंने बताया कि जब पुलिस अपराधी को पकड़ने वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस के साथ हाथापाई की और पुलिस से अनमोल को छुड़ाने में कामयाब हो गई। डीएसपी ने कहा कि झगड़े के दौरान एएसआई गिर गए और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
फुलकाहा थाना के ASI राजीव रंजन की मौत के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप जैसी स्थिति मची है। पुलिस के वरिय अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
कौन है अनमोल यादव?
अनमोल यादव एनडीपीएस सहित आर्म्स मामलों में आरोपी रहा है। वह नरपतगंज थाना क्षेत्र के खैरा गांव का रहने वाला है। वह पुलिस पर पहले भी हमला कर चुका है। अनमोल यादव भारत-नेपाल के बीच गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के साथ कई मामलों में आरोपी रहा है। बिहार में लगातार आ रही क्राइम की खबरें
बिहार में लगातार क्राइम की खबरें सामने आ रही है। इससे पहले
डीपीएस स्कूल पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थर और बम फेंकने की घटना सामने आई थी। वहीं आरा के तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में भी लूट का मामला सामने आया था। इस शोरूम में करीब 10 करोड़ 9 लाख 59 हजार रुपये के जेवरातों की लूट हुई। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार बिहार में बढ़ रहे क्राइम को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे है।