Weather Update: उत्तर भारत में बदला मौसम, इन राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Weather Update: एक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बदलाव देखने को मिल सकता है। पहाड़ी राज्यों में चार मार्च तक भारी बारिश होने की संभावना है। मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है।
उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से मौसम पर पड़ेगा असर
Weather Update: उत्तर भारत में गर्मी की शुरुआत के बीच मौसम ने करवट ले ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के प्रभाव से पहाड़ी राज्यों में चार मार्च तक भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, मैदानी इलाकों में तीन मार्च को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तटीय कर्नाटक में दो और तीन मार्च को लू (हीटवेव) चलने की चेतावनी भी दी गई है।
बीते 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई। इसके अलावा, असम, मेघालय, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, केरल और माहे में भी बरसात हुई। वहीं, मिजोरम में ओलावृष्टि देखी गई।
किन राज्यों में कब होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 3 और 4 मार्च को बारिश होगी। पंजाब में 3 मार्च को ओले गिरने की संभावना है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 2 मार्च को बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। दक्षिण भारत में भी बदलाव देखने को मिलेगा, जहां दक्षिणी केरल, लक्षद्वीप और तमिलनाडु में 2 मार्च को बारिश होने के आसार हैं।
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में दो डिग्री की वृद्धि हो सकती है, लेकिन इसके बाद तीन से चार दिनों के बीच यह दो से चार डिग्री गिर सकता है। मध्य भारत में अगले 24 घंटे में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद तापमान दो से चार डिग्री तक कम होने की संभावना है। आंध्र प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा रहा है। झुंझुनूं के खेतड़ी-सिंचाना, अलवर जिले के तिजारा, भरतपुर और धौलपुर में शनिवार को ओलावृष्टि हुई, जिससे खेतों में सफेद चादर बिछ गई। दौसा, करौली, अलवर और भरतपुर के कई इलाकों में ठंडी हवाएं और कोहरा भी देखने को मिला। इस अचानक हुए बदलाव से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान चित्तौड़गढ़ में 34.7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 30.1 और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री दर्ज किया गया।
Hindi News / National News / Weather Update: उत्तर भारत में बदला मौसम, इन राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट