script60 साल के शख्स ने की दूसरी शादी तो बेटों ने घर में आने से रोका, तैश में आ कर पिता ने उठा लिया बड़ा कदम | When a 60-year-old man got married for the second time, his sons stopped him from entering the house, the father took a big step in anger | Patrika News
राष्ट्रीय

60 साल के शख्स ने की दूसरी शादी तो बेटों ने घर में आने से रोका, तैश में आ कर पिता ने उठा लिया बड़ा कदम

Bihar: शादी के बाद दोनों 16 मार्च तक गायब रहे और 17 मार्च को मुसहरु अपनी नई दुल्हन के साथ घर लौटे तो बवाल मच गया।

पटनाMar 19, 2025 / 12:43 pm

Anish Shekhar

बिहार के मुंगेर जिले में एक चौंकाने वाली घटना ने सबको हैरत में डाल दिया। यहां के धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथपुर गांव में 60 साल के मुसहरु यादव ने होली के मौके पर दूसरी शादी रचाई, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। परिवार के विरोध और बेटों के गुस्से ने इस बुजुर्ग को इतना परेशान कर दिया कि उन्होंने आत्महत्या की कोशिश कर डाली।

होली के रंग में शादी का फैसला

15 मार्च 2025 को होली के दिन मुसहरु यादव ने गांव की एक महिला, जो फंटुश मंडल की पत्नी थी, के साथ बौरना पहाड़ के शिवालय मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली। इस शादी का सबूत देने के लिए दोनों ने फोटो भी खिंचवाए। मुसहरु की पहली पत्नी की मृत्यु 15 साल पहले हो चुकी थी और उनके तीन बेटे व एक बेटी हैं। उनकी नई पत्नी के भी एक बेटा और एक बेटी हैं, और उसका पति फंटुश मजदूरी करता है। शादी के बाद दोनों 16 मार्च तक गायब रहे और 17 मार्च को मुसहरु अपनी नई दुल्हन के साथ घर लौटे।
यह भी पढ़ें

बिहार में नहीं थम रहा गुनाह, बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट लिए 1 करोड़ रुपए

बेटे का गुस्सा और घर में घुसने से रोक

जैसे ही मुसहरु अपनी दूसरी पत्नी के साथ घर पहुंचे, उनके बेटे सूरज का गुस्सा फूट पड़ा। सूरज ने पिता की इस शादी को बर्दाश्त नहीं किया और उन्हें घर में घुसने से रोक दिया। घंटों तक पिता और पुत्र के बीच तीखी बहस और ड्रामा चलता रहा। इस बीच परिवार का माहौल तनावपूर्ण हो गया।

तनाव में कीटनाशक पीने का फैसला

झगड़े के बीच मुसहरु ने गुस्से में आकर कीटनाशक दवाई पी ली। यह देखकर बेटे और गांव वालों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उन्हें धरहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें मुंगेर के सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना ने पूरे गांव को सकते में डाल दिया।

मुसहरु की आपबीती

अस्पताल में मुसहरु ने अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा, “मैंने एक फसल काटने वाली महिला से शादी की थी। इस बात पर मेरे बेटे से झगड़ा हो गया। गुस्से में मैंने जहर खा लिया। मेरी पहली पत्नी का निधन 15 साल पहले हो चुका है। मेरे तीन बेटे और एक बेटी हैं। मेरी नई पत्नी का भी एक बेटा और एक बेटी है, और उसका पति मजदूरी करता है। झगड़े के बाद वह अपने घर चली गई।” मुसहरु की बातों से साफ था कि यह शादी उनके लिए भावनात्मक जरूरत थी, लेकिन बेटों की नाराजगी ने उन्हें टूटने की कगार पर पहुंचा दिया।

बेटे का पक्ष

मुसहरु के बड़े बेटे नीरज कुमार ने बताया, “हम घर पर नहीं थे जब पिताजी ने जहर खा लिया। हमें पता चला कि उन्होंने गांव की एक महिला से शादी कर ली थी। इस वजह से भाई सूरज ने उन्हें घर में नहीं घुसने दिया। जब हम अस्पताल पहुंचे, तो पापा कुछ नहीं बता रहे थे। भाई ने बताया कि उन्होंने जहर खा लिया। मारपीट हुई थी, जिसके बाद वह महिला चली गई।” नीरज की बातों से परिवार में गहरे तनाव और भ्रम की स्थिति झलकती है।

प्रेम की पुरानी कहानी और पड़ोस का विवाद

ग्रामीणों के अनुसार, मुसहरु और फंटुश मंडल पड़ोसी हैं। कई सालों से मुसहरु और फंटुश की पत्नी एक-दूसरे के संपर्क में थे। इस रिश्ते को लेकर फंटुश और उसकी पत्नी के बीच पहले भी झगड़ा हो चुका था। कुछ महीने पहले फंटुश ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद वह मायके चली गई थी। एक महीने पहले दोनों के बीच सुलह हुई थी, लेकिन होली से पहले उसने अचानक मुसहरु के साथ शादी कर ली। जब वह मुसहरु के घर आई, तो बेटों के विरोध और मारपीट के बाद वह फिर अपने घर लौट गई।

Hindi News / National News / 60 साल के शख्स ने की दूसरी शादी तो बेटों ने घर में आने से रोका, तैश में आ कर पिता ने उठा लिया बड़ा कदम

ट्रेंडिंग वीडियो