मासूम प्रतिक्रिया ने सभी का दिल छू लिया
मेंढक को देख कर हाथी का बच्चा चौंकता है और पीछे हट जाता है। लेकिन डर या आक्रामकता नहीं दिखाता। उसका व्यवहार एकदम शांत और सतर्कता भरा होता है – मानो वह तय कर रहा हो कि कहीं मेंढक को चोट न लग जाए।
डर का नहीं, सहानुभूति का क्षण
हाथी के बच्चे की प्रतिक्रिया ने लोगों के दिलों को छू लिया है, इस वीडियो को अब तक 900,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। लेकिन सबसे ज़्यादा चौंकाने वाली बात है इस पर होने वाले कमेंट्स का लहजा।
लोगों का दिल पिघल गया
वीडियो देख कर लोग इमोशनल हो गए। कई यूज़र्स ने हाथी के “भावनात्मक इंटेलिजेंस” की तारीफ की। कमेंट्स में झलका प्यार : देखें कुछ कमेंट्स
“ये डर नहीं था… ये इंसानियत थी एक जानवर में।” “काश इंसानों में भी इतनी ही संवेदना होती।” “हाथी नहीं, ये शिक्षक है संवेदनशीलता का।”
सेलिब्रिटी और एनिमल लवर्स भी जुड़े
कुछ वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स और पालतू प्रेमियों ने भी वीडियो को शेयर कर हाथियों की भावनात्मक बुद्धिमत्ता पर बातें कीं। बहरहाल इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हाथियों को ‘जेंटल जायंट्स’ (कोमल दिग्गज) क्यों कहा जाता है। उनकी स्वाभाविक करुणा और संवेदनशीलता इंसानों को भी सोचने पर मजबूर कर देती है।