scriptसुनीता विलियम्स को PM मोदी ने लिखा पत्र, ‘140 करोड़ भारतीयों को आप पर है गर्व’ | You will always be close to our hearts: PM Modi wrote letter on Sunita Williams return | Patrika News
राष्ट्रीय

सुनीता विलियम्स को PM मोदी ने लिखा पत्र, ‘140 करोड़ भारतीयों को आप पर है गर्व’

Sunita Williams: स्पेसएक्स के अंतरिक्ष यान ड्रैगन से भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की पृथ्वी पर वापसी होने वाली है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की बेटी सुनीता विलियम्स को वापसी से पहले लिखा पत्र लिखा है।

भारतMar 18, 2025 / 09:49 pm

Shaitan Prajapat

You will always be close to our hearts: PM Modi wrote letter on Sunita Williams return

प्रधानमंत्री मोदी का सुनीता विलियम्स को पत्र

Sunita Williams: भारतीय मूल की नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखा है। करीब नौ महीने तक अंतरिक्ष में फंसे रहने के बाद सुनीता बुधवार को धरती पर आ रही है। 1 मार्च को लिखे गए पत्र को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को एक्स पर शेयर किया है। पत्र में पीएम मोदी ने सुनिता की कुशलक्षेम पूछी थी, जो बीते साल 5 जून को ऑर्बिटल लैब के लिए उड़ान भरी थी। पीएम मोदी ने 59 वर्षीय अंतरिक्ष यात्री से कहा, भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं। भारत के लोग आपके अच्छे स्वास्थ्य और आपके मिशन में सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

‘वे हजारों मील दूर हैं फिर भी दिलों के करीब है’

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की बेटी सुनीता विलियम्स को वापसी से पहले लिखा यह पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि वे हजारों मील दूर हैं फिर भी दिलों के करीब है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जहां पूरी दुनिया सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है, वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की इस बेटी के लिए अपनी चिंता जताई है।

‘1.4 अरब भारतीयों ने हमेशा आपकी उपलब्धियों पर किया बहुत गर्व’

पीएम मोदी ने कहा, हमने चर्चा की कि हमें आप पर और आपके काम पर कितना गर्व है। इस बातचीत के बाद मैं खुद को आपको पत्र लिखने से नहीं रोक पाया। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 1.4 अरब भारतीयों ने हमेशा आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व किया है। हाल के घटनाक्रमों ने एक बार फिर आपकी प्रेरणादायी दृढ़ता और दृढ़ता को प्रदर्शित किया है।

परिवार के लोग भी बेसब्री से कर रहे है इंतजार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी मां बोनी पांड्या उनके लौटने का उत्सुकता से इंतजार कर रही होंगी। उन्होंने उनके पिता दीपक पांड्या का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि स्वर्गीय दीपकभाई का आशीर्वाद भी आपके साथ है। दीपक पांड्या उनके गृह राज्य गुजरात के निवासी थे और 2020 में उनका निधन हो गया।
यह भी पढ़ें

सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से धरती पर लौटने के बाद होंगी कई मुश्किलें, जानिए कैसे


पीएम मोदी ने कहा कि आपकी वापसी के बाद, हम आपको भारत में देखने के लिए उत्सुक हैं। भारत के लिए अपनी सबसे शानदार बेटियों में से एक की मेजबानी करना खुशी की बात होगी। उन्होंने उनके पति माइकल विलियम्स को भी अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेजीं।

Hindi News / National News / सुनीता विलियम्स को PM मोदी ने लिखा पत्र, ‘140 करोड़ भारतीयों को आप पर है गर्व’

ट्रेंडिंग वीडियो