‘वे हजारों मील दूर हैं फिर भी दिलों के करीब है’
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की बेटी सुनीता विलियम्स को वापसी से पहले लिखा यह पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि वे हजारों मील दूर हैं फिर भी दिलों के करीब है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जहां पूरी दुनिया सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है, वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की इस बेटी के लिए अपनी चिंता जताई है।‘1.4 अरब भारतीयों ने हमेशा आपकी उपलब्धियों पर किया बहुत गर्व’
पीएम मोदी ने कहा, हमने चर्चा की कि हमें आप पर और आपके काम पर कितना गर्व है। इस बातचीत के बाद मैं खुद को आपको पत्र लिखने से नहीं रोक पाया। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 1.4 अरब भारतीयों ने हमेशा आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व किया है। हाल के घटनाक्रमों ने एक बार फिर आपकी प्रेरणादायी दृढ़ता और दृढ़ता को प्रदर्शित किया है।परिवार के लोग भी बेसब्री से कर रहे है इंतजार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी मां बोनी पांड्या उनके लौटने का उत्सुकता से इंतजार कर रही होंगी। उन्होंने उनके पिता दीपक पांड्या का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि स्वर्गीय दीपकभाई का आशीर्वाद भी आपके साथ है। दीपक पांड्या उनके गृह राज्य गुजरात के निवासी थे और 2020 में उनका निधन हो गया।सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से धरती पर लौटने के बाद होंगी कई मुश्किलें, जानिए कैसे
पीएम मोदी ने कहा कि आपकी वापसी के बाद, हम आपको भारत में देखने के लिए उत्सुक हैं। भारत के लिए अपनी सबसे शानदार बेटियों में से एक की मेजबानी करना खुशी की बात होगी। उन्होंने उनके पति माइकल विलियम्स को भी अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेजीं।