scriptकिसकी थी वो सफेद क्रेटा कार जो एक्सीडेंट से पहले पिकअप का पीछा कर रही थी, Video | mp news before accident white Creta car was chasing pickup Video | Patrika News
नीमच

किसकी थी वो सफेद क्रेटा कार जो एक्सीडेंट से पहले पिकअप का पीछा कर रही थी, Video

mp news: अवैध डोडाचूरा से भरी पिकअप मंगलवार को पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई थी, हादसे में पिकअप ड्राइवर की मौत हो गई थी…।

नीमचDec 25, 2024 / 09:23 pm

Shailendra Sharma

neemuch
mp news: मध्यप्रदेश के नीमच में मंगलवार को अवैध डोडा चूरा से भरी पिकअप के एक्सीडेंट और एक्सीडेंट में ड्राइवर की मौत हो जाने के बाद एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस सीसीटीवी फुटेज में एक सफेद रंग की क्रेटा कार पिकअप का तेज रफ्तार में पीछा करते नजर आ रही है जिससे सवाल ये उठ रहा है कि आखिरकार ये सफेद कार किसकी थी? क्या कोई सुरक्षा एजेंसी पिकअप का पीछा कर रही थी ये वो सवाल हैं जिनके जवाब अभी पुलिस के पास नहीं है और एसपी अंकित जायसवाल ने जांच की बात कही है।
देखें वीडियो-

पेड़ से टकराकर खाई में गिरी थी पिकअप

मंगलवार को नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र के ग्राम खोर में नो तोरण के पास मोड़ पर डोडाचूरा से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए खाई में जा गिरी थी। इस हादसे में पिकअप ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी जिसकी शिनाख्त 30 वर्षीय मुकेश प्रजापत निवासी निम्बाहेड़ा तहसील के रूप में हुई थी। पुलिस को मृतक के पास से एक पिस्टल भी मिली थी। इस मामले की तफ्तीश अभी चल ही रही थी कि घटना से पहले कुछ ही देर पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो कई सवाल खड़े कर रहा है।
यह भी पढ़ें

एमपी में अधिकारियों की गाड़ी पर पलटा ट्रक, नायब तहसीलदार, आरआई और पटवारी दबे…


आखिर किसकी थी सफेद क्रेटा कार ?

घटनाक्रम से कुछ मिनटों पहले का एक लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें डोडाचुरा से भरी पिकअप का एक सफेद कलर की क्रेटा कार पीछा करते दिख रही है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि रात में तेज रफ़्तार से पिकअप जा रही है, जिसके पीछे एक सफेद कलर की क्रेटा कार भी तेज गति से उसका पीछा कर रही है। इस पूरे घटनाक्रम में नारकोटिक्स विंग की टीम के ऊपर आरोप लग रहे हैं। बताया यह जा रहा है नारकोटिक विंग की टीम के द्वारा पिकअप का पीछा किया जा रहा था। हालांकि इस पर नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने जांच की बात कही है।

Hindi News / Neemuch / किसकी थी वो सफेद क्रेटा कार जो एक्सीडेंट से पहले पिकअप का पीछा कर रही थी, Video

ट्रेंडिंग वीडियो