बिलखती रही बहन..भाई ने पहले कराई जमीन की लिखा-पढ़ी फिर दी पिता को मुखाग्नि..

युवक-युवती के थाने में होने की सूचना मिलते ही दोनों पक्षों के लोग थाने के बाहर जमा हो गए और उनमें विवाद की स्थिति बन गई। जिस पर पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और मामला शांत कराकर सभी को थाने से रवाना कर दिया। इसके बाद बस्ती में पहुंचते ही विवाद हो गया जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी में यह भी सामने आया है कि पुलिस के जाने के बाद कुछ युवकों द्वारा बस्ती में घुसकर विवाद किया गया है। जिस लड़की ने लव मैरिज की है उसकी व उसकी दोनों छोटी बहनों की शादी 12 मई को होने वाली थी।