scriptमैं नहीं मारता तो वह मुझे मार देता…पड़ोसी की हत्या में गिरफ्तार आरोपी का हैरान करने वाला खुलासा | Delhi Crime Kapil Dahiya murder case prime accused Sumit arrested in Uttarakhand Haridwar | Patrika News
नई दिल्ली

मैं नहीं मारता तो वह मुझे मार देता…पड़ोसी की हत्या में गिरफ्तार आरोपी का हैरान करने वाला खुलासा

Kapil Dahiya Murder Case: पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बताया कि मृतक उसका पड़ोसी था। जो अक्सर उसे और उसके बड़े भाई को धमकाता और गाली देता था। मृतक की ओर से लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों के कारण वह अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत हो गया था।

नई दिल्लीJul 03, 2025 / 05:09 pm

Vishnu Bajpai

Kapil Dahiya Murder Case: मैं नहीं मारता तो वह मुझे मार देता...पड़ोसी की हत्या में गिरफ्तार आरोपी का हैरान करने वाला खुलासा

उत्तरी दिल्ली में कपिल दहिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार। (फोटो सोर्सः @DelhiPolice
)

Kapil Dahiya Murder Case: नरेला-बवाना फ्लाईओवर के पास 19 साल के युवक का अधजला शव बरामद करने के बाद दिल्ली पुलिस ने मृतक के 27 साल के पड़ोसी सुमित को गिरफ्तार किया है। आरोपी को उत्तराखंड के हरिद्वार से हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने वारदात स्वीकार करते हुए हत्या की हैरान करने वाली वजह पुलिस को बताई है। इसके साथ ही हत्या में शामिल दो अन्य आरोपियों की पहचान विशाल और हरीश के रूप में हुई है। दोनों सुमित के दोस्त हैं और हत्या में सुमित की मदद की थी। पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है।

सुमित के पास से पुलिस ने बरामद की ये चीजें

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुमित के पास से पुलिस को अपराध के दौरान पहने गए कपड़ों और उसके मोबाइल फोन सहित महत्वपूर्ण सबूत बरामद हुए हैं। पुलिस ने कहा कि सुमित ने हत्या की वारदात में शामिल अपने दो सहयोगियों के नाम भी बताए हैं। सुमित को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है, क्योंकि आगे की जांच जारी है। हत्या की यह घटना 29 जून की है। उत्तरी दिल्ली के पुलिस आयुक्त हरेश्वर वी. स्वामी ने बताया कि 29 जून को नरेला पुलिस स्टेशन में कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि नरेला-बवाना फ्लाईओवर के पास खुले मैदान में एक अधजला शव पड़ा है।
यह भी पढ़ें

दिल्ली में दोहरे हत्याकांड से मचा हड़कंप, बाथरूम में बेटे और बेडरूम में मिला मां का शव, नौकर गिरफ्तार

मौके पर पहुंची पुलिस को पास ही झाड़ियों में एक जली हुई रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल भी मिली। शव की पहचान महिपाल नामक व्यक्ति ने अपने बेटे कपिल दहिया के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) और धारा 238(बी) (अपराध के साक्ष्य को मिटाना या झूठी जानकारी देना) के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

पड़ोसी से दुश्मनी बनी हत्या की वजह

उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी. स्वामी के अनुसार, जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्‍थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली। जिसमें एक संदिग्ध आरोपी की पहचान हुई। इसके बाद उसे बुधवार को उत्तराखंड के हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। पड़ोसी की हत्या के आरोपी सुमित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक कपिल उसका पड़ोसी था।
जो अक्सर उसे और उसके बड़े भाई को धमकाया करता था। सुमित ने दावा किया कि कपिल से उसे लगातार जान से मारने की धमकियाँ मिल रही थीं जिससे वह भयभीत हो गया था। खुद की सुरक्षा के लिए सुमित और उसके दो साथियों ने कपिल की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें

फिल्म में लीड रोल का झांसा देकर प्रोड्यूसर ने किया यौन शोषण, पुलिस के पास पहुंची हरियाणवी एक्ट्रेस

सुमित के दोस्तों की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस

सुमित ने पुलिस पूछताछ के दौरान कहा “कपिल हमेशा मुझे और मेरे भाई को जान से मारने की धमकियां देता था। अगर मैं उसे नहीं मारता तो वह मुझे मार देता। इसलिए मैंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कपिल की हत्या कर दी।” फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी सुमित से पूछताछ कर रही है और फरार दोनों अन्य आरोपियों की तलाश में दिल्ली और उत्तराखंड में छापेमारी कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / New Delhi / मैं नहीं मारता तो वह मुझे मार देता…पड़ोसी की हत्या में गिरफ्तार आरोपी का हैरान करने वाला खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो