scriptDelhi Politics: ‘आप’ विधायक ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, आतिशी बोलीं-सदन में जवाब दे रेखा सरकार | Delhi Politics AAP leader wrote letter Energy Minister and Vijendra Gupta Atishi said CM Rekha Gupta should answer in Delhi Assembly | Patrika News
नई दिल्ली

Delhi Politics: ‘आप’ विधायक ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, आतिशी बोलीं-सदन में जवाब दे रेखा सरकार

Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने दिल्ली विधानसभा सचिव को पत्र लिखा है। इसमें बुराड़ी क्षेत्र में घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने पर चर्चा कराने और सदन में रेखा सरकार से जवाब मांगा गया है। इसकी कॉपी ऊर्जा मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को भी भेजी गई है।

नई दिल्लीApr 01, 2025 / 01:29 pm

Vishnu Bajpai

Delhi Politics: 'आप' विधायक ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, आतिशी बोलीं-सदन में जवाब दें सीएम रेखा गुप्ता
Delhi Politics: दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद से आम आदमी पार्टी और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। एक ओर भाजपा आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान पिछले दस सालों में भ्रष्टाचार और लापरवाही के दावे कर रही है। वहीं आम आदमी पार्टी दिल्ली की मौजूदा सरकार पर घोषणाएं पूरी नहीं करने का आरोप लगा रही है। ताजा मामला बुराड़ी क्षेत्र में घंटों बिजली कटौती से जुड़ा है। आम आदमी पार्टी के बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने विधानसभा सचिव के नाम पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने बुराड़ी में घंटों बिजली कटौती पर सदन में चर्चा कराने और रेखा सरकार में ऊर्जा मंत्री आशीष सूद से जवाब देने की मांग की गई है। इस पत्र की कॉपी विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और दिल्ली के ऊर्जा मंत्री को भी भेजी गई है।

28 मार्च को बुराड़ी क्षेत्र में घंटों गुल रही थी बिजली

दरअसल, बीते 28 मार्च को रात में बुराड़ी क्षेत्र के गांव जगतपुर में कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने पर गांव वालों ने हाईवे पर जाम लगाया था। इस दौरान रात में ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली थी। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने रेखा गुप्ता सरकार पर बिजली कटौती को लेकर बड़ा सियासी हमला बोला था। इसी को लेकर अब आम आदमी पार्टी के बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की है। साथ ही दिल्ली की रेखा सरकार से बिजली कटौती को लेकर जवाब देने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें

एक महीने में ऐसा क्या हो गया कि…ईद पर आम आदमी पार्टी ने रेखा सरकार की योग्यता पर उठाए सवाल

आम आदमी पार्टी के विधायक ने पत्र में क्या लिखा?

आम आदमी पार्टी के बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने पत्र में लिखा है “विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमों के नियम 54 के अंतर्गत मैं विद्युत मंत्री का ध्यान 01-01-2025 को निम्नलिखित अत्यावश्यक महत्व के मामले की ओर आकर्षित करने तथा मंत्री जी से इसपर वक्तव्य देने का अनुरोध करता हूं। मैं माननीय ऊर्जा मंत्री का ध्यान 28 मार्च को बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के जगतपुर गांव में लंबे समय तक बिजली गुल रहने की ओर आकर्षित करना चाहता हूं।”
Delhi Politics: 'आप' विधायक ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, आतिशी बोलीं-सदन में जवाब दें सीएम रेखा गुप्ता
विधायक संजीव झा ने पत्र में आगे लिखा “निवासियों को कई घंटों तक व्यवधान का सामना करना पड़ा। जिससे घर व्यवसाय और आवश्यक सेवाएं प्रभावित हुईं। शिकायतों के बावजूद तत्काल कोई समाधान नहीं किया गया। मैं माननीय ऊर्जा मंत्री से आग्रह करता हूं कि वे लंबे समय तक बिजली गुल रहने के बारे में विस्तृत जानकारी दें और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दें। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर सदन में शीघ्र चर्चा की अनुमति दी जाए।”

नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दी जानकारी

आम आदमी पार्टी के बुराड़ी विधायक की ओर से लिखे गए पत्र की जानकारी दिल्ली सदन में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दी है। आम आदमी पार्टी की कालकाजी विधायक आतिशी ने अपने सोशल मीडिया ‘X’ अकाउंट पर पत्र शेयर करते हुए लिखा “नियम 54 के तहत ध्यानाकर्षण! मैंने दिल्ली विधानसभा के माननीय स्पीकर से अनुरोध किया है कि आज की सदन बैठक में 28 मार्च को जगतपुर गांव, बुराड़ी में घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने के मुद्दे पर चर्चा की जाए। यह पावर कट क्षेत्रवासियों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बना। मैं ऊर्जा मंत्री और दिल्ली सरकार से इस विषय पर जवाब और स्थायी समाधान की मांग करती हूं। ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।”

Hindi News / New Delhi / Delhi Politics: ‘आप’ विधायक ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, आतिशी बोलीं-सदन में जवाब दे रेखा सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो