scriptमोदी, ट्रंप और मेरे आगे बढऩे से दुनियाभर के वामपंथी परेशान हैं : मेलोनी | Patrika News
नई दिल्ली

मोदी, ट्रंप और मेरे आगे बढऩे से दुनियाभर के वामपंथी परेशान हैं : मेलोनी

90 के दशक में बिल क्लिंटन और टोली ब्लेयर ने ग्लोबल लेफ्टिस्ट लिबरल नेटवर्क बनाया, तब उन्हें बहुत बड़ा नेता कहा गया, लेकिन आज ट्रंप, मेलोनी, मिलेई और मोदी बात करते हैं तो इसे लोकतंत्र के लिए खतरा कहा जाता है।

नई दिल्लीFeb 23, 2025 / 11:56 pm

pushpesh

रोम. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने वैश्विक वामपंथी राजनीति को दोहरे मापदंडों वाली बताते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई और व खुद एक नए वैश्विक दक्षिणपंथी आंदोलन का निर्माण कर रहे हैं और उसका नेतृत्व कर रहे हैं।
वाशिंगटन डीसी में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए मेलोनी ने लिबरल्स और लेफ्टिस्ट पर डबल स्टैंडर्ड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, राइट विंग लीडर्स के आगे बढऩे से वे हताश हैं। खासतौर पर डॉनल्ड ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने के बाद वामपंथियों की नाराजगी हिस्टीरिया में बदल गई है। उन्होंने कहा कि दुनिया में मोदी, ट्रंप और मुझ जैसे दक्षिणपंथी नेताओं के उभरने से सारे वामपंथी नेता परेशान हो गए। इसकी वजह न सिर्फ कंजर्वेटिव्ज का चुनाव जीतना है, बल्कि इसलिए भी क्योंकि अब वे वैश्विक मुद्दों पर सहयोग भी कर रहे हैं। जब 90 के दशक में बिल क्लिंटन और टोली ब्लेयर ने ग्लोबल लेफ्टिस्ट लिबरल नेटवर्क बनाया, तब उन्हें बहुत बड़ा नेता कहा गया, लेकिन आज ट्रंप, मेलोनी, मिलेई और मोदी बात करते हैं तो इसे लोकतंत्र के लिए खतरा कहा जाता है।

वामपंथियों का दोहरा चरित्र उजागर
इटली की प्रधानमंत्री ने कहा कि अच्छी बात ये है कि वामपंथियों का ‘दोहरा चरित्र’ उजागर हो गया है। अब दुनिया वामपंथ की झूठी कहानियों पर विश्वास नहीं करती और वे राष्ट्रवादी नेताओं पर होने वाली ‘प्रेरित आलोचनाओं’ से परिचित है। मेलोनी इटली की पहली महिला पीएम हैं और धुर दक्षिणपंथी नेता हैं।

Hindi News / New Delhi / मोदी, ट्रंप और मेरे आगे बढऩे से दुनियाभर के वामपंथी परेशान हैं : मेलोनी

ट्रेंडिंग वीडियो