इस दौरान मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून आज यानी मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग, अंडमान सागर के दक्षिणी भाग, निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी अंडमान सागर के कुछ भागों में आगे बढ़ गया है। इसके चलते पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिनों के दौरान गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। जबकि उत्तर प्रदेश में 14-19 मई के दौरान, पश्चिमी राजस्थान में 15-17 मई के दौरान और पश्चिम बंगाल और झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल में 14-15 मई 2025 के दौरान उष्ण लहर की संभावना है।
बारिश शुरू होते ही लोगों ने किया सेलिब्रेट
मंगलवार को दिन में निकली कड़क धूप के चलते गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे। इसी बीच अचानक बदल गया और तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश ने दिल्ली के साथ एनसीआर को भी जमकर भिगोया। इस दौरान गर्मी से राहत मिलने पर लोगों ने बारिश का वीडियो बनाया और पानी में भीगकर प्री मॉनसून की बारिश को सेलिब्रेट भी किया। इस दौरान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोग घरों से बाहर निकलकर बारिश में मस्ती करते दिखाई दिए। इसके चलते कई जगह जाम जैसे हालात भी बने। देश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ली है। दिल्ली-एनसीआर से लेकर दक्षिण भारत के बेंगलुरु और पश्चिमी भारत के राजस्थान तक, कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। जहां एक ओर इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली, वहीं दूसरी ओर बारिश के बाद पैदा हुई स्थिति ने जनजीवन को प्रभावित भी किया।
बेंगलुरु में झमाझम बारिश से जलभराव और ट्रैफिक जाम
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। निचले इलाकों में पानी भरने से ट्रैफिक बाधित हुआ और जाम की स्थिति पैदा हो गई। लगातार हो रही बारिश ने शहर के सामान्य जीवन को प्रभावित किया है और लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं उत्तर पश्चिम, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान के ऊपर दो अलग-अलग चक्रवाती की स्थिति बनी हुई है। झारखंड और असम में भी मौसम से जुड़ी कुछ ऐसी स्थिति बनी हुई हैं। बिहार में गर्मी बढ़ गई है। मौसम विभाग की ओर से पटना और गोपालगंज समेत कुछ जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है।
दिल्ली-एनसीआर में 16 मई को बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 14 और 15 मई को बादल छाए रहेंगे और सूरज की लुका-छिपी जारी रहेगी। इन दोनों दिनों अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। 16 मई को मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। इस दिन गरज-चमक, बिजली की कड़क और तेज सतही हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। हालांकि इससे दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, लेकिन हवा में नमी बढ़ने के कारण उमस में इज़ाफा होने की पूरी संभावना है।
17 से 19 मई तक रहेगा गर्म और उमस भरा मौसम
17 मई से लेकर 19 मई तक आसमान मुख्य रूप से साफ या आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास और आर्द्रता 30 से 55 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है। इसका मतलब है कि इन दिनों में तेज धूप के साथ उमस भी लोगों को परेशान करती रहेगी। इसके अलावा बात अगर पंजाब और हरियाणा की करें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में 16-17 मई को हिमाचल प्रदेश और 14 मई को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और गरज और बिजली के साथ छिटपुट से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। जबकि यूपी में मंगलवार को हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।