scriptअब सिर्फ एक वैक्सीन से होगा 15 तरह के कैंसर का इलाज | Patrika News
नई दिल्ली

अब सिर्फ एक वैक्सीन से होगा 15 तरह के कैंसर का इलाज

ब्रिटेन में एनएचएस का विशेष टीकाकरण अभियान ‘सुपर जैब’ शुरू

नई दिल्लीMay 02, 2025 / 01:25 am

ANUJ SHARMA

लंदन. ब्रिटेन के वैज्ञानिकों में ऐसी वैक्सीन बनाई है, जिससे 15 तरह के कैंसर की रोकथाम में मदद मिलेगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने कैंसर के खिलाफ ‘सुपर जैब’ नाम का विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया है। इसमें हर महीने करीब 1,200 मरीजों को यह वैक्सीन दी जाएगी। इस तरह के अभियान वाला ब्रिटेन पहला यूरोपीय देश है।द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक इस वैक्सीन की मोनोक्लोनल एंटीबॉडी शरीर की टी कोशिकाओं पर पीडी-1 नाम के प्रोटीन से चिपकती है और कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करती है। यानी इससे रोग प्रतिरोधक प्रणाली सक्रिय होकर कैंसर कोशिकाओं को खत्म कर देती है। एनएचएस का कहना है कि यह टीका अगले महीने से जरूरतमंद मरीजों को लगाया जाएगा। इससे हर महीने करीब 1,000 घंटे के उस समय की बचत भी होगी, जो कैंसर मरीजों के इलाज में खर्च होता है। वैक्सीन प्री-कैंसर स्टेज में कैंसर कोशिकाओं को भी टारगेट करेगी, जिससे कैंसर का विकास नहीं होगा।
डॉक्टरों के समय की भी होगी बचत

एनएचएस के कैंसर विशेषज्ञ प्रोफेसर पीटर जॉनसन ने वैक्सीन को कैंसर के इलाज में बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह टीका हर साल हजारों डॉक्टरों का समय बचाएगा। ज्यादा मरीजों तक इलाज पहुंच सकेगा। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीन को ब्रिटेन के नवाचार का प्रतीक बताया तो फार्मासिस्ट जेम्स रिचर्डसन ने कहा कि इससे त्वचा और गुर्दे के कैंसर से जूझ रहे मरीजों की जिंदगी बेहतर हो सकेगी।
एक और टीके पर काम जारी

ब्रिटेन के वैज्ञानिक कैंसर के खिलाफ ऐसी वैक्सीन भी विकसित कर रहे हैं, जो 20 साल पहले ही कैंसर को पनपने से रोकेगी। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का मानना है कि कैंसर का विकास धीरे-धीरे होता है और यह प्रक्रिया करीब 20 साल तक जारी रह सकती है। शुरू में कैंसर कोशिकाएं अदृश्य रहती हैं, जिन्हें इस वैक्सीन के जरिए पकड़ा जा सकेगा।——-

Hindi News / New Delhi / अब सिर्फ एक वैक्सीन से होगा 15 तरह के कैंसर का इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो