दिल्ली के किसानों को पहली बार मिलेगा सम्मान निधि का लाभ
दरअसल, दिल्ली में
पीएम किसान सम्मान निधि योजना अभी तक लागू नहीं थी। अब पहली बार दिल्ली के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का भी लाभ मिलेगा। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसे लागू करने की घोषणा करते हुए कहा कि किसानों को केंद्र सरकार से मिलने वाले 6000 रुपये वार्षिक के अतिरिक्त राज्य सरकार की ओर से 3000 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। यह राशि एक-एक हजार रुपये की तीन किश्तों में दी जाएगी। इस योजना को ‘पीएम किसान सम्मान निधि राज्य टॉप अप योजना’ नाम दिया गया है। इस योजना के लिए दिल्ली सरकार ने 4.85 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इससे दिल्ली के किसानों को अब सालाना 9000 रुपये की सहायता मिलेगी, जो कृषि से जुड़े परिवारों को आर्थिक मजबूती प्रदान करेगी।
पेंशन में वृद्धि से बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को राहत
भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र में जो वादे किए गए थे। दिल्ली की
रेखा गुप्ता सरकार ने उन्हें इस बजट में पूर्ण रूप से शामिल किया गया है। सबसे बड़ा बदलाव पेंशन योजनाओं में किया गया है। विधवा, बुजुर्ग (69 साल से अधिक आयु) और दिव्यांगजन पेंशन में प्रतिमाह 500 रुपये का इजाफा किया गया है। पहले जो पेंशन 2500 रुपये प्रतिमाह मिलती थी। अब उसे बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।
दिल्ली में इन तीनों पेंशन योजनाओं के तहत करीब 9.5 लाख लाभार्थी हैं। बजट में इसके लिए 3000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि निर्धारित की गई है। इनमें से करीब चार लाख महिलाएं विधवा या बुजुर्ग पेंशन प्राप्त करती हैं। यह निर्णय इन महिलाओं के जीवनस्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
महिला समृद्धि योजना को मिला 5100 करोड़ का बजट
महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए भाजपा सरकार ने
दिल्ली बजट 2025 में ‘महिला समृद्धि योजना’ के लिए 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। चुनावों के दौरान भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सभी ने महिलाओं को मासिक सम्मान निधि देने का वादा किया था। भाजपा सरकार ने इस वादे को पूरा करते हुए घोषणा की है कि दिल्ली की महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना से लाखों महिलाओं को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा और उन्हें अपने परिवार की वित्तीय जरूरतों में योगदान करने में सुविधा होगी।
भाजपा नेताओं ने बजट को लेकर क्या कहा?
यह बजट महिला मतदाताओं के लिए एक स्पष्ट संदेश भी है कि उनकी भागीदारी और सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता है। सरकार की मंशा है कि महिलाओं को न केवल सम्मान दिया जाए, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाया जाए। भाजपा नेताओं का दावा है कि दिल्ली भाजपा सरकार का यह पहला बजट सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण उत्थान और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में ठोस कदमों से भरपूर है। यह बजट न केवल वादों को अमलीजामा पहनाता है, बल्कि राज्य के समावेशी विकास की दिशा में एक मजबूत नींव भी रखता है। किसानों, महिलाओं, बुजुर्गों और जरूरतमंदों के लिए की गई घोषणाएं भविष्य में सामाजिक संतुलन को और अधिक मजबूत बनाएंगी। वहीं आम आदमी पार्टी ने इस बजट को हवा हवाई बताया है।