मेट्रो स्टेशन पर दरोगा के साथ आपत्तिजनक हाल में मिली पत्नी
महिला कांस्टेबल के पति ने पुलिस को बताया कि वह गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में पत्नी के साथ रहता है। उसकी पत्नी दिल्ली पुलिस में सिपाही है। वह मेट्रो से रोज ऑफिस आती और जाती है। बीते दिन वह पत्नी को लेने शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर गया था। जहां उसने अपनी पत्नी को एक दरोगा के साथ आपत्तिजनक हाल में देख लिया। इसके बाद वह दरोगा और पत्नी के करीब पहुंचा। जहां उसने पत्नी को फटकार लगाते हुए इस अनैतिक रिश्ते का विरोध जताया। इस दौरान दोनों में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई। इससे पास खड़े दरोगा ने अपने हेड कांस्टेबल साथी को मौके पर बुला लिया। हेड कांस्टेबल के पहुंचते ही दोनों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इससे मेट्रो स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है। पीड़ित इंजीनियर का कहना है कि जब उसने कांस्टेबल पत्नी से इस अनैतिक रिश्ते के बारे में बात की तो उसने कहा “मेरा पीछा छोड़ दो। मैं तुमसे प्यार नहीं करती हूं। मैं दरोगा से प्यार करती हूं।” पत्नी की बात सुनकर उसके होश उड़ गए। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस पीसीआर को कॉल किया। पुलिस सूत्रों की मानें तो दरोगा की मदद करने वाला हेड कांस्टेबल भी दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस में तैनात है। पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि आरोपी दरोगा दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले की पुलिस लाइन में सेवाएं दे रहा है। इससे पहले दरोगा और उसकी पत्नी की तैनाती एक ही जगह पर थी। इसी बीच दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं।
शादीशुदा है आरोपी दरोगा
पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग रखने वाला आरोपी दरोगा पहले से शादीशुदा है। इसके बाद भी उसकी पत्नी उससे प्यार करती है। पीड़ित पति का कहना है कि उसे इन दोनों के प्रेम प्रसंग की भनक तक नहीं लगी। हालांकि दोनों की दोस्ती के बारे में उसे कुछ सुराग जरूर मिले थे। इंजीनियर पति ने बताया “मुझे पत्नी के बारे में सुराग मिला था कि उसकी एक दरोगा से दोस्ती है। मैंने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, क्योंकि दोस्ती तो किसी से भी हो सकती है। इसके साथ ही विभागीय मामला समझकर मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया, लेकिन जब मेट्रो स्टेशन पर मैंने पत्नी को दरोगा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो मेरे होश उड़ गए। इसके बाद मैंने पत्नी से इसका विरोध जताया। इसपर दरोगा भड़क उठा और उसने मुझे ही पीटना शुरू कर दिया।”