scriptBhopal News: गैस चूल्हे से बुजुर्ग ने जलाया बीड़ी, झूलसने से इलाज के दौरान मौत | Patrika News
समाचार

Bhopal News: गैस चूल्हे से बुजुर्ग ने जलाया बीड़ी, झूलसने से इलाज के दौरान मौत

गंभीर रुप से झूलसे राजकुमार को परिजनों ने हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज किया गया।

भोपालFeb 17, 2025 / 05:58 pm

Mahendra Pratap

Image Source (Pic: Social Media)

Bhopal News: अक्सर यह कहा जाता है कि कभी भी आग और पानी से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। यह कब आपके लिए जानलेवा बन जाएं, आप कुछ कह नहीं सकते। दरअसल, यह बात हम इसलिए कह रहे कि राजधानी में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत बीड़ी पीने की शौक से हो गई। वह टीला जमालपुरा इलाके का निवासी था। आपको बता दें कि शनिवार की रात जब बुजुर्ग राजकुमार को नींद नहीं आ रही थी, तो उन्होंने गैस चूल्हे से बीड़ी जलाने की कोशिश की। जिस वजह से वह बुरी तरह जलकर घायल हो गए।
रात में जगने और बीड़ी पीने का था शौक
इसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बीती रात इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई। मामले में
पुलिस ने बताया कि मृतक को लंबे समय से नींद न आने की समस्या थी, जिस वजह से रात में जगने के आदी थे। साथ ही उन्हें बीड़ी पीने का भी शौक था। उस रात माचिस न मिलने की वजह से उन्होंने गैस चूल्हे का सहारा लिया। उन्होंने गैस ऑन करके लाइटर खोजन लगे। इस दौरान गैस का रिसाव काफी अधिक हो चुका था। जैसे ही उन्होंने लाइटर ऑन किया, तभी कमरे में आग फैल गई और वह गंभीर रूप से छूलस गए।
इलाज के दौरान मौत
गंभीर रुप से झूलसे राजकुमार को परिजनों ने हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज किया गया। हालांकि, इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनकी मौत से परिवार में शोक को माहौल है। मृतक के पांच बच्चे थे, जिनमें से उस समय दो बेटे घर पर मौजूद थे, लेकिन वे अलग कमरे में होने के कारण उनकी सहायता नहीं कर सके।

Hindi News / News Bulletin / Bhopal News: गैस चूल्हे से बुजुर्ग ने जलाया बीड़ी, झूलसने से इलाज के दौरान मौत

ट्रेंडिंग वीडियो