script325 करोड़ की सौगात: थमेगा इंतजार, जैसलमेर को मिलेगा पहला मेडिकल कॉलेज | Patrika News
जैसलमेर

325 करोड़ की सौगात: थमेगा इंतजार, जैसलमेर को मिलेगा पहला मेडिकल कॉलेज

सीमावर्ती जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में रामगढ़ बाइपास मार्ग पर बन रहे मेडिकल कॉलेज में नए सत्र से एमबीबीएस में अभ्यर्थियों का प्रवेश शुरू होगा।

जैसलमेरFeb 20, 2025 / 08:23 pm

Deepak Vyas

jsm news
सीमावर्ती जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में रामगढ़ बाइपास मार्ग पर बन रहे मेडिकल कॉलेज में नए सत्र से एमबीबीएस में अभ्यर्थियों का प्रवेश शुरू होगा। जून-जुलाई माह में 150 सीटों वाले जैसलमेर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया होगी और भविष्य के चिकित्सकों की पढ़ाई-लिखाई और प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी शुरू हो सकेगा। चिकित्सा महकमे की मानें तो आवश्यक एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण लगभग पूर्ण हो गया है और आगामी समय में इसको संबंधित विभाग के सुपुर्द कर दिया जाएगा, साथ ही नए जिला अस्पताल का कार्य भी इसी साल तक पूरा हो सकेगा। गौरतलब है कि सरहदी जिले में उच्चस्तरीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं एक सपने के समान रही है। ऐसे में जिलावासियों की सारी उम्मीदें रामगढ़ बाइपास पर बन रहे मेडिकल कॉलेज और 345 बेड्स की क्षमता वाले नए जिला अस्पताल पर टिकी हैं। सरहदी जिला अब अब चिकित्सकों की पोस्टिंग के लिए तरसता रहा है, वहां अब चिकित्सक बनेंगे। पहले चरण में मेडिकल कॉलेज 159 करोड़ रुपए की लागत से बनवाया जा रहा है, वहीं अस्पताल पर करीब 110 करोड़ रुपए खर्च होंगे। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने जैसलमेर में मेडिकल कॉलेज शुरू करने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था।

संबंधित खबरें

बजट तय, प्रक्रिया अंतिम चरण में

केंद्र व राज्य सरकार की ओर से साझा तौर पर करवाए जा रहे मेडिकल कॉलेज व अस्पताल कार्यों के लिए 325 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। केंद्र 60 और राज्य सरकार 40 प्रतिशत खर्च करेगी। जैसलमेर में मेडिकल कॉलेज की शुरुआत के लिए जरूरी लाइसेंस जारी करवाने के बाद यहां नए सत्र से मेडिकल के विद्यार्थियों का प्रवेश व अध्ययन कार्य शुरू हो जाएगा।
  • पिछले वर्ष जुलाई माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के सीकर शहर से वर्चुअल तौर पर अन्य कई विकास कार्यों के साथ जैसलमेर के रामगढ़ मार्ग पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था।
  • केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 में राजस्थान सरकार की अनुशंसा पर जैसलमेर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने की घोषणा की थी।
  • घोषणा के बाद जैसलमेर में रामगढ़ मार्ग पर यूआइटी की ओर से कॉलेज के लिए 55 बीघा जमीन का आवंटन किया गया था। बाद में कुल 150 बीघा जमीन इस कार्य के लिए प्रदान की गई।
  • कोरोना महामारी के कारण प्रोजेक्ट काम प्रभावित हुआ और बाद में कई कारणों से मेडिकल कॉलेज व अस्पताल निर्माण कार्य देर से शुरू हुए।
-राज्य सरकार की एजेंसी राजस्थान राज्य सडक़ विकास एवं निर्माण निगम लि. यानी आरएसआरडीसी की जैसलमेर यूनिट की तरफ से यह कार्य करवाया जा रहा है।

पहले चरण में 47,975 वर्गमीटर में निर्माण

मेडिकल कॉलेज के पहले चरण में 47975 वर्गमीटर में निर्माण करवाया जा रहा है व 345 बेड का अस्पताल 35419 वर्गमीटर में बनवाया जा रहा है। यहां शैक्षणिक ब्लॉक, छात्र व छात्राओं के लिए हॉस्टल, रेजिडेंट हॉस्टल व मेस ब्लॉक बनेंगे। सहायक आचार्य, आचार्य और गैरशैक्षणिक स्टाफ के निवास, खेल का मैदान व अन्य कार्य भी करवाए जाएंगे। इसी तरह 345 बेड का अस्पताल भूतल से तीसरी मंजिल तक होगा, जिसमें भूतल पर ऑथो, सर्जिकल, आइ-ईएनटी, स्किन व पीएसवाई, पलमोनरी ओपीडी, सेंट्रल लैब, मेडिकल ओपीडी, फार्मेसी स्टोरेज, ब्लड बैंक रेडियोलॉजी तथा 30 बेड वाला इमरजेंसी वार्ड बनाया जाएगा। प्रथम तल पर 50 बेड ऑर्थो, 40 बेड सर्जरी, 90 बेड मेडिसिन, 10-10 बेड एमईडी, पीएसवाई, डर्मा, आइ-ईएनटी व पल्मोनरी के लिए लगाए जाएंगे। दूसरे तल पर ओटी कॉम्पलेक्स, 5 फैकल्टी कक्ष, 15 बेड का आइसीयू, 16 बेड का सर्जरी वार्ड व मेडिकल रिकॉर्ड सेक्शन एवं प्रशासनिक कक्ष, मोर्चरी, किचन, बीएमडब्ल्यू व लॉन्ड्री होगी।

फैक्ट फाइल –

  • 325 करोड़ की लागत से निर्माण होगा
  • 150 सीटें मेडिकल कॉलेज में
  • 2019 में मेडिकल कॉलेज की हुई थी घोषणा
    जून-जुलाई में शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया
निर्माण एजेंसी की ओर से जल्द मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा कर भवन सौंप दिया जाएगा। ऐसे में इस जून-जुलाई में शुरू होने वाले सत्र से जैसलमेर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नए बन रहे अस्पताल का काम भी इस वर्ष पूरा हो जाएगा।
  • डॉ. राजेंद्र कुमार पालीवाल, सीएमएचओ, जैसलमेर

Hindi News / Jaisalmer / 325 करोड़ की सौगात: थमेगा इंतजार, जैसलमेर को मिलेगा पहला मेडिकल कॉलेज

ट्रेंडिंग वीडियो