Bhopal News: मोतीनगर में प्रशासन की कार्रवाई, 110 दुकानों को हटाया
प्रशासन ने शहर के मोतीनगर क्षेत्र में 110 दुकानों को रविवार को हटाया। अतिक्रमम हटान की कार्रवाई सुबह 5 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चली।
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2025%2F02%2Fugc-10.jpg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
मोतीनगर में अवैध कब्जों को ध्वस्त करती प्रशासन की जेसीबी (Pic: Patrika)
Bhopal News: राजधानी में प्रशासन ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों पर बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने शहर के मोतीनगर क्षेत्र में 110 दुकानों को रविवार को हटाया। अतिक्रमम हटान की कार्रवाई सुबह 5 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चली। इस दौरान पुलिस ने चारों तरफ से बैरिकेडिंग की थी। जोकि लगभग एक किमी तक लोगों की आवाजाही प्रतिबंध लगा रखी थी। हालांकि लोगों की सूविधाओं को ध्यान में रखते हुए 12.30 बजे तक बैरिकेडिंग हटा दी गई। वहीं कार्रवाई के दौरान कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया था।
10 जेसीबी के साथ इतनी गाड़ियां
प्रशासन ने दुकानों को हटाने से पहले सुभाषनगर ब्रिज को भी बंद कर दिया था। इसके साथ ही मीडिया यहां पर जाने की मनाही थी। कार्रवाई के समय 10 जेसीबी, 25 डंपर, 2 बड़ी पोकलेन, 50 लोडिंग गाड़ियां, 10 ट्रैक्टर-ट्राली लगाई गईं है। इसके साथ ही जिला प्रशासन का अमला, पुलिस, नगर निगम और रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
तीन स्तर पर बैरिकेडिंग
कार्रवाई के समय पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। वहीं रचना नगर, रायसेन रोड, सुभाष नगर और बोगदा पुल की तरफ बैरिकेडिंग की गई। इस तरफ किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं थी। बैरिकेडिंग लगाने की कार्रवाई तीन स्तर पर की गई थी। जबकि सुभाष नगर ब्रिज के दोनों ओर पुलिस बल तैनात रही। पूल पर आवगमन बंद कर दिया गया था। कार्रवाई के दौरान 4 एसडीएम, 4 तहसीलदार, 10 नायब तहसीलदार, 10 राजस्व निरीक्षक, 50 पटवारी, 50 कोटवार तैनात किए गए। इसके साथ से ही 200 से ज्यादा पुलिस बल को तैनात किया गया था। इस दौरान रहवासियों को रास्ता बंद होने से काफी परेशानी हुई।
ब्रिज के दोनों ओर पुलिसबल तैनात
कार्रवाई के समय सुभाष नगर रेलवे ओवर ब्रिज को भी बंद कर दिया गया था। अफसरों को इस बात का डर था कि कार्रवाई के समय हंगामे की स्थिति बन सकती है। ऐसे में ब्रिज के ऊपर से भी पत्थरबाजी होने की संभावना थी। इसलिए दोनों ओर से ब्रिज पर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिए गए। मालूम हो कि सुभाषनगर ब्रिज की थर्ड लेन और रेलवे की थर्ड लाइन के लिए यहां के 384 मकान और 110 दुकानों को तोड़ा जा रहा है।
Hindi News / News Bulletin / Bhopal News: मोतीनगर में प्रशासन की कार्रवाई, 110 दुकानों को हटाया