टूर्नामेंट में अब तक अजेय भारत ने भले ही ग्रुप चरण में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया था, लेकिन उसे फाइनल में कीवी टीम से कड़ी टक्कर मिलेगी। वैसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 2 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबले जीते हैं।
हालाकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले खिताबी मुकाबले में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा। इसको जानने के लिए क्रिकेट प्रशंसक बेहद उत्सुक होंगे, क्योंकि खिताबी भिड़ंत में बारिश बाधा बनी तो फिर मैच का मजा किरकिरा हो जाएगा।
बारिश से मैच रद्द हुआ तो विजेता कौन?
एक्यूवेदर के पूर्वानुमान के मुताबिक, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई में होने वाले मुकाबले के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। हालाकि ओवरकास्ट कंडीशन के चलते बारिश की संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अहम सवाल यह है कि बारिश से भारत और न्यूजीलैंड का फाइनल रद्द हुआ तो किसे विजेता घोषित किया जाएगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है। यदि निर्धारित तिथि 9 फरवरी को बारिश के चलते मुकाबला बाधित हुआ तो रिजर्व डे यानी 10 मार्च को मैच खेला जाएगा। यदि बारिश के चलते दोनों दिन मैच का नतीजा नहीं निकल सका तो भारत और न्यूजीलैंड की टीम को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।