बैद ने बताया कि जोधपुर एवं जयपुर के हैंडक्राफ्टेड फर्नीचर बनाने वालों ने भी डिजाइनिंग में अनेक नवाचार कर आकर्षक और अद्भुत उत्पादों का प्रदर्शन किया। ड्राइड नेचुरल प्लांट्स और ड्राइड फ्लावर्स के उत्पाद भी बायर्स के आकर्षण का केंद्र रहे। इनमें बाजरे और मक्के के भुट्टे को सुहाने रंगों में रंगकर जिस प्रकार से पेश किया गया।
रद्दी कागज से भी होम डेकोर के लिए खूबसूरत डिजाइनर फ्लावर पॉट, शोपीस और अन्य उत्पाद बन सकते हैं और उनको पूरी दुनिया में निर्यात करके देश के लिए विदेशी मुद्रा कमा सकते हैं, इसका बेहतरीन प्रदर्शन राजस्थान के हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स ने ग्रेटर नोएडा में संपन्न आईएचजीएफ फेयर में कर दिखाया।