scriptअब कॉलेजों में इ-प्रवेश एप से मिलेगा दाखिला, रोजगार मूलक कोर्सों को किया गया शामिल | E-admission will be done in colleges | Patrika News
समाचार

अब कॉलेजों में इ-प्रवेश एप से मिलेगा दाखिला, रोजगार मूलक कोर्सों को किया गया शामिल

अबतक एमपी ऑनलाइन से होते थे प्रवेश, विद्यार्थियों को दी गई घर बैठे पारदर्शी सुविधा, तिलक कॉलेज में कई नए कोर्स में प्रवेश लेंगे छात्र-छात्रा

कटनीMay 18, 2025 / 07:05 pm

balmeek pandey

कटनी. बोर्ड कक्षा १२वीं व सीबीएसई का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब छात्र-छात्रा कॉलेजों की ओर रुख करने लगे हैं। अभिभावक भी हॉयर सेकंडरी स्कूलों से टीसी लेकर बच्चों के प्रवेश के लिए कदमताल कर रहे हैं। कॉलेजों में भी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। खास बात यह है कि इस साल से शहर के अग्रणी तिलक कॉलेज सहित जिले के सभी ११ शासकीय कॉलेजों में एमपी ऑनलाइन से नहीं बल्कि ‘इ-प्रवेश मध्यप्रदेश’ एप के माध्यम से घर बैठे विद्यार्थियों को प्रवेश लेने की सुविधा दी गई है। इसमें कई नए रोजगार मूलक कोर्सों को शामिल किया गया है। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री एक्सीलेंस तिलक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील बाजपेयी ने दी। इस दौरान गल्र्स कॉलेज प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात, लक्ष्मी नायक सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र व डॉ. माधुरी गर्ग मौजूद रहीं।
डॉ. सुनील बाजपेयी के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब शासकीय एवं अशासकीय कॉलेजों में प्रवेश एमपी ऑनलाइन पोर्टल के बजाय ‘ई-प्रवेश मध्यप्रदेश’ मोबाइल एप के माध्यम से होगा। यह नया नियम शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू किया गया है। अब छात्र एक ही एप से सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। एप पर कई सुविधाएं उपलब्ध हैं।

यह मिलेगा जानकारी

एप में पाठ्यक्रम (कोर्स) की विस्तृत जानकारी, कॉलेजवार फीस स्ट्रक्चर, आवश्यक दस्तावेजों की सूची, सीट की उपलब्धता और मेरिट स्थिति, ऑनलाइन आवेदन और फीस भुगतान की सुविधा रहेगी। विद्यार्थियों को गूगल प्ले स्टोर से ‘ई-प्रवेश मध्यप्रदेश’ एप डाउनलोड करना होगा। मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर एप के माध्यम से लॉगिन करना होगा। कोर्स और कॉलेज का चयन करने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। चयनित कॉलेज में सीट अलॉटमेंट की जानकारी एप के माध्यम से मिलेगी। फीस का भुगतान यूपीआई, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकेगा।
बेटी के विवाह के लिए रखे गहने व रुपए बदमाशों ने किए पार, सात लाख से अधिक की चोरी

विद्यार्थियों को यह होगा फायदा

अब छात्रों को अलग-अलग वेबसाइट या केंद्रों पर नहीं जाना पड़ेगा उन्हें एकीकृत प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया है। समय और खर्च की बचत होगी। एप आधारित प्रक्रिया से घर बैठे ही प्रवेश की संपूर्ण प्रक्रिया संभव होगा। पारदर्शिता रहेगी। मेरिट लिस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और फीस की जानकारी सभी कुछ एप पर स्पष्ट रूप से दिखेगा। रीयल टाइम अपडेट्स मिलेंगे। सीट अलॉटमेंट, वेटिंग लिस्ट व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं तुरंत प्राप्त होंगी। यह बदलाव डिजिटल इंडिया अभियान के अंतर्गत छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इससे न केवल प्रक्रिया आसान होगी, बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ेगी। जो विद्यार्थी मोबाइल फ्रेंडली नहीं होंगे, उनको कॉलेज में हेल्प डेस्क की सुविधा मिलेगी।
tilak collage katni
स्नातक के लिए चार वर्षीय पाठ्यक्रम
प्रथम वर्ष- सर्टिफिकेट
द्वितीय वर्ष- डिप्लोम
तृतीय वर्ष- डिग्री
चतुर्थ वर्ष- स्नातक

इन संकायों की है सुविधा

तिलक कॉलेज में बीए, बी कॉम, बीएससी कोर्स की सुविधा है। इसके अलावा पीजी में एक व द्विवर्षीय सेमेस्टर पद्धति लागू है। इसमें एम.कॉम, एम. ए की सुविधा है। इसमें हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, एमएससी के लिए वनस्पति शास्त्र, प्राणि शास्त्र, रसायन शास्त्र, गणित शामिल हैं।
बोर्ड परिणाम: विद्यार्थियों ने लहराया परचम, कक्षा 10वीं में 81.13 व 12वीं में 82.4 फीसदी सफलता, देखें वीडियो

रोजागारोन्मुखी कोर्स के साथ होगा व्यक्तित्व विकास

कॉलेज में खास बात यह है कि बच्चों के लिए रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है। इसमें आइआइटी दिल्ली के सहयोग से एआई व एफडब्ल्यू एआई सर्टिफिकेट कोर्स चालू किया गया है। अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम बी कॉम रीटेल ऑपरेशन इंटर्नशिप बेस्ड व बी एएसी इन हेल्थ केयर मैनेजरमेंट को शामिल किया गया है। इस दौरान व्यक्तित्व विकास के लिए संगीत प्रशिक्षण, नृत्य प्रशिक्षण, चित्रकला प्रशिक्षण, सेल्फ डिफेंस, कम्प्यूटर ज्ञान व खेल की जानकारी दी गई।

शासकीय कॉलेजों की बताई सुविधाए

इस दौरान विद्यार्थियों के लिए बेहतर पढ़ाई के साथ शासकीय योजनाओं की भी जानकारी दी गई। प्राचार्य ने बताया कि सरकारी कॉलेज में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, सीएम मेधावी छात्रवृत्ति योजना, गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना, मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना, नेशनल स्कॉलरशिप, नि:शक्तजन छात्रवृत्ति, एकीकृत छात्रवृत्ती, आवास सहायता योजना, घुमक्कड़ एवं विमुक्त छात्रवृत्ति, अल्पसंख्याक छात्रवृत्ति योजना है। इसके अलावा कॉलेज में बस सुविधा, एनसीसी, एनएसएस, ग्रंथालय, स्वामी विवेकनांद कॅरियर मार्गदर्शन, स्मार्ट क्लास, इन्डोर व आउटडोर खेल प्रशिक्षण, नि:शुल्क पुरस्तक, स्टेशनरी, एससी-एसटी बच्चों के लिए, महिला छात्रावास व कैंटी सुविधा मिल रही है।

खास-खास:

  • अग्निवीर, सेना, मध्यप्रदेश पुलिस में चयन के लिए टे्रनिंग को लेकर शुरू होगी प्रक्रिया, युवक-युवतियों को कराई जाएगी तैयारी।
  • कॉलेज में शुरू किया जाएगा कमकांड का कोर्स, तैयार किए जाएंगे पुरोहित, ली जा रही है संस्कृत महाविद्यालय से सम्बधता।
  • जिले के प्रत्येक शासकीय महाविद्यालय में सोमवार से खोले जाएंगे हेल्प डेस्क, प्रवेश की दी जाएगी जानकारी।
  • गल्र्स कॉलेज प्राचार्य ने भी दी प्रवेश व कोर्स संबंधी जानकारी, छात्राओं के लिए होम साइंस में शुरू किए गए हैं कई नए कोर्स
  • रोजगार के लिए कॉलेज में बी. कॉम रिटेल और बीएससी में हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स किए जा रहे हैं शुरू, ३० सीट की गई हैं एलॉट।
  • अब जिले के सभी ११ शासकीय महाविद्यालय में शुरू किया जाएगा एनसीसी, तिलक व गल्र्स कॉलेज में बढ़ेंगी यूनिट।
  • मेजर विषय, मनाइर विषय, प्राफेशन विषय, जैविक खेती, डिजिटल एजुकेशन सहित अन्य विषय में बढ़ेंगे कोर्स, ताकि युवाओं की बढ़े रुचि

Hindi News / News Bulletin / अब कॉलेजों में इ-प्रवेश एप से मिलेगा दाखिला, रोजगार मूलक कोर्सों को किया गया शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो