scriptनहरबंदी शुरू होने से पहले डैम भरने की कवायद | Patrika News
समाचार

नहरबंदी शुरू होने से पहले डैम भरने की कवायद

नागौर. आज से महज 13 दिन बाद नहरबंदी शुरू हो जाएगी। पहले एक माह तक आंशिक और दूसरे माह में पूर्ण नहरबंदी रहेगी। नहरबंदी के दौरान जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विभाग की ओर से रूपरेखा तैयार की जा चुकी है।

नागौरMar 07, 2025 / 01:37 pm

Ravindra Mishra

nagaur nagaur news

नोखादैया डैम

20 मार्च से 20 अप्रेल तक रहेगी आंशिक नहरबंदी, इसके बाद पूर्ण नहरबंदी

नहरबंदी शुरू होने के पहले ही नौखादैया के दोनों डेम को भरा जाएगा पूरा

– जिला कलक्टर के साथ बैठक में बीकानेर से आए नहरी विभाग के अधिकारियों ने डेम को भरने के लिए किया आश्वस्त
नागौर. आज से महज 13 दिन बाद नहरबंदी शुरू हो जाएगी। पहले एक माह तक आंशिक और दूसरे माह में पूर्ण नहरबंदी रहेगी। नहरबंदी के दौरान जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विभाग की ओर से रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। इस संबंध में नहरी विभाग के अधिकारियों के साथ गुरुवार को जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में हुई बैठक में चर्चा की गई । नहरी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूर्ण नहरबंदी शुरू होने से पहले नोखादैया के दोनों डैम को पूरा भरा जाएगा, ताकि पूरे 30 दिन तक आपूर्ति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न न हो।
जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनुसार नागौर एवं डीडवाना-कुचामन जिले में रोजाना 270 एमएलडी पानी की आपूर्ति होती है। जिले के 12 शहर के साथ 1480 गांवों में नहरी पानी आपूर्ति किया जाता है। नोखादैया डैम में अभी 30 प्रतिशत ही पानी है, लेकिन इससे आपूर्ति व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नहरी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूर्ण नहरबंदी शुरू होने के पहले ही दोनों डैम को पूरी तरह से भरा जाएगा। इसके साथ ही जिन क्षेत्र में ट्यूबवेल व नलकूप खराब पड़े हैं। उनको सही कराया जाएगा। पूर्ण नहरबंदी शुरू होने पर रविवार को जलापूर्ति नहीं होगी। जलापूर्ति की व्यवस्था पानी की उपलब्धता के आधार पर संचालित की जाएगी।
रोजाना 260 क्यूसेक पानी की आपूर्ति

नहरी विभाग के अधिकारियों के अनुसार अभी तक नोखादैया डैम में 160 क्यूसेक पानी की आपूर्ति हो रही थी। अब 260 क्यूसेक पानी की आपूर्ति की जाएगी, ताकि डैम को पूर्ण नहरबंदी शुरू होने के पहले भरा जा सके। नोखादैय के दोनों डैम की क्षमता 10.11 अरब लीटर पानी है, लेकिन नहरी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसको भर दिया जाएगा।
इसका रखना होगा ध्यान

नहरबंदी के दौरान आमजन को भी ध्यान रखना होगा कि पानी व्यर्थ नहीं बहाएं। इसके साथ ही पेयजल लाइन में लीकेज होने पर टोल फ्री नंबर 181 पर सूचना दी जा सकती है। पार्क आदि में पानी व्यर्थ नहीं बहाया जाना चाहिए। पौधों को पानी देने के मामले में सजगता बरतनी होगी।
अवैध जल कनेक्शन के खिलाफ अभियान हुआ तेज

नहरबंदी शुरू होने से पहले ही जलदाय विभाग की ओर से जिले भर में अवैध जल कनेक्शन के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। अकेले नागौर डिवीजन में ही अब तक 2769 कनेक्शन काटे जा चुके हैं। अधिशासी अभियंता रमेशचंद्र चौधरी ने बताया कि नलकूप एवं हैंडपम्पों में ज्यादातर को व्यवस्थित किया जा चुका है। इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में बंदी के दौरान आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल मिलाकर ढाई करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है।
इनका कहना है…

पूर्ण नहरबंदी शुरू होने के पहले ही नोखादैया डैम को पूरी तरह से भर दिया जाएगा। बीकानेर नहरी विभाग के अधीक्षण अभियंता विवेक गोयल ने इसके लिए आश्वस्त किया है। इससे नागौर एवं डीडवाना-कुचामन जिले में नहरबंदी के दौरान जलापूर्ति की पूर्ण व्यवस्था रहेगी।
– पी. एस.तंवर, अधीक्षण अभियंता, परियोजना, जलदाय विभाग

Hindi News / News Bulletin / नहरबंदी शुरू होने से पहले डैम भरने की कवायद

ट्रेंडिंग वीडियो