scriptऑन स्पॉट नियुक्ति पत्र पाकर प्रतिभागियों के चेहरों पर झलकी खुशी | Patrika News
समाचार

ऑन स्पॉट नियुक्ति पत्र पाकर प्रतिभागियों के चेहरों पर झलकी खुशी

JITO का राष्ट्रीय रोजगार मेला आयोजित चेन्नई. जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) (JITO) की ओर से “जॉब्स फेयर” का आयोजन स्थानीय जेएटीएफ होस्टल में हाल में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. आर. के. झवर थे और विशिष्ट अतिथियों में जीतो चेन्नई चैप्टर्स के चेयरमैन राजेश चंदन, अरुण ओस्तवाल, आकाश चौहान, जॉब्स कन्वीनर […]

चेन्नईApr 07, 2025 / 12:38 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

JITO JOB Fair

JITO का राष्ट्रीय रोजगार मेला आयोजित

चेन्नई. जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) (JITO) की ओर से “जॉब्स फेयर” का आयोजन स्थानीय जेएटीएफ होस्टल में हाल में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. आर. के. झवर थे और विशिष्ट अतिथियों में जीतो चेन्नई चैप्टर्स के चेयरमैन राजेश चंदन, अरुण ओस्तवाल, आकाश चौहान, जॉब्स कन्वीनर अजय नाहर, श्रीपाल छाजेड़, डी. के. जैन, अश्विन राठौर और जितेन्द्र भंडारी आशीष सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।
जॉब्स कन्वीनर अजय नाहर ने बताया कि 35 प्रमुख कंपनियों की भागीदारी और 385 से अधिक पंजीकृत प्रतिभागियों का होना रोजगार मेले की सफलता का संकेत है। मेले में चेन्नई की प्रतिष्ठित कंपनियों और संस्थानों ने भाग लिया और सैकड़ों नौकरियों के अवसर प्रस्तुत किए। लगभग 207 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कर साक्षात्कार में भाग लिया, जिनमें से ऑन-द-स्पॉट 9 लोगो को ऑफर लेटर तथा 124 लोगो को शॉर्टलिस्ट किया गया।इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य व्यक्ति, पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से जीतो चेन्नई व चेन्नई प्लस के पदाधिकारी, यूथ विंग और लेडीज विंग के सदस्य, कंपनी प्रतिनिधिगण, समाजसेवी और कई वरिष्ठ जैन सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीएस आशीष एवं निकिता लोढ़ा ने प्रभावी तरीके से किया गया।

युवा बनेंगे आत्मनिर्भर

यह आयोजन युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर दिलाने, उनकी प्रतिभा को निखारने और उन्हें व्यावसायिक सफलता की राह पर अग्रसर करने के उद्देश्य से किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. आर. के. झवर ने अपने संबोधन में कहा कि जीतो द्वारा किया गया यह प्रयास समाज के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल है। वहीं, विशिष्ट अतिथियों ने भी इसे समाज के उत्थान का प्रभावी और प्रेरणादायक कदम बताया।

इनका रहा सहयोग

इस कार्यक्रम में ललित कानूगा, सुरेश गुंदेछा, पंकज कांकरिया, कुशल नाहर, अक्षय सेठ, राकेश घोड़ा, विनोद कोठारी, अमित जैन, अंकित सिरोया ,नातेश जैन, सुदर्शन बोहरा, शुभम भंडारी, विजय गोलेछा, रणजीत जैन, सोनाली दूगड़, सुरभि, शानू जैन, कुणाल जैन, पिंकी भंडारी, शिल्पा कोठारी, अनुभा, कोमल, आदर्श , हिमांशु, यक्षीत जैन आदि समेत सभी महिला युवा शाखा ने अपनी अमूल्य सेवाएं दीं।
JITO JOB Fair

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / News Bulletin / ऑन स्पॉट नियुक्ति पत्र पाकर प्रतिभागियों के चेहरों पर झलकी खुशी

ट्रेंडिंग वीडियो