scriptSSP गोरखपुर का एक्शन…तीन थानेदारों की गई थानेदारी, कई मामलों में अधिकारियों को कर रहे थे गुमराह | Action by SSP Gorakhpur… Three SHOs removed from their posts, added in many cases | Patrika News
गोरखपुर

SSP गोरखपुर का एक्शन…तीन थानेदारों की गई थानेदारी, कई मामलों में अधिकारियों को कर रहे थे गुमराह

गोरखपुर जिले में एक बार फिर SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इसमें कई दरोगाओं को जिम्मेदारी देकर उनपर विश्वास भी जमाया गया है।

गोरखपुरApr 12, 2025 / 11:28 pm

anoop shukla

गोरखपुर जिले ने इन दिनों लगातार पुलिस महकमे में खलबली मची है। काफी दिनों तक इंस्पेक्टरों, दरोगाओं की मॉनिटरिंग करने के बाद अब जिले के कप्तान बैटिंग मोड में है। SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर इन दिनों ताबड़तोड़ थानेदारों और चौकी इंचार्जों को पैदल कर रहे हैं, वहीं नए लोगों को जिम्मेदारी सौंप कर बूस्ट भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Mau News: गैंगस्टर बदरुद्दीन की 16 लाख की संपत्ति कुर्क

हटाए गए थानेदारो की लगातार मिल रही थीं शिकायतें

SSP ने आदेश जारी कर जिले के 5 थानेदार बदल दिए। 3 थानेदारों की कुर्सी छिन गई है। दो चौकी प्रभारियों को मौका देते हुए थानों की जिम्मेदारी दी गई है। जिनके कार्यक्षेत्र बदले गए हैं, उनमें 3 इंसपेक्टर व 5 दरोगा शामिल हैं। SSP ने सहजनवा के थानाध्यक्ष विशाल उपाध्याय को हटाकर सर्विलांस सेल का प्रभारी बनाया है। पीपीगंज के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को अपराध शाखा भेजा गया है। इसी तरह तिवारीपुर के प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता को भी अपराध शाखा की जिम्मेदारी दी गई है।

इन दरोगाओं को दी गई थानेदारी

भटहट के चौकी प्रभारी सुशील कुमार को गगहा का थानाध्यक्ष बनाया गया है। गगहा के थानाध्यक्ष रहे गौरव कुमार वर्मा को तिवारीपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। मेडिकल कालेज के चौकी प्रभारी मदन मोहन मिश्र को हरपुर बुदहट का थानाध्यक्ष बनाया गया है। हरपुर बुदहट के थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे को सहजनवा का थानाध्यक्ष बनाया गया है। रिट सेल के प्रभारी रहे प्रभुदयाल सिंह को पीपीगंज थाने की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी ने कुछ दिन पहले भी बड़े पैमाने पर दरोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया था। इसमें कई चौकी प्रभारी भी शामिल थे।

Hindi News / Gorakhpur / SSP गोरखपुर का एक्शन…तीन थानेदारों की गई थानेदारी, कई मामलों में अधिकारियों को कर रहे थे गुमराह

ट्रेंडिंग वीडियो