scriptवडनगर का हाटकेश्वर मंदिर लाइट एंड साउंड शो वाला सातवां पर्यटन स्थल | Patrika News
समाचार

वडनगर का हाटकेश्वर मंदिर लाइट एंड साउंड शो वाला सातवां पर्यटन स्थल

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने वडनगर के हाटकेश्वर मंदिर में लाइट एंड साउंड शो और मंदिर के स्वर्ण शिखर का लोकार्पण किया। यह मंदिर लाइट एंड साउंड शो वाला सातवां पर्यटन स्थल होगा।

अहमदाबादMar 24, 2025 / 10:51 pm

Pushpendra Rajput

CM in vadnagar

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने वडनगर के हाटकेश्वर मंदिर में लाइट एंड साउंड शो और मंदिर के स्वर्ण शिखर का लोकार्पण किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहनगर वडनगर के पुराण प्रसिद्ध हाटकेश्वर मंदिर में लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवारक को हाटकेश्वर मंदिर के लाइट एंड साउंड शो, स्वर्ण शिखर तथा यज्ञशाला का लोकार्पण किया। मंदिर के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु इस मंदिर के पौराणिक इतिहास को भली-भांति जान सकें, इस उद्देश्य से गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड (टीसीजीएल) ने 5.53 करोड़ रुपए की लागत से इस मंदिर में अत्याधुनिक लाइट एंड शो का निर्माण किया है।
सीएम वडनगर में आयोजित तीन दिवसीय शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और स्वर्ण शिखर के दाता परिवारों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की जन्मभूमि वडनगर पुरातत्वीय अनुभवात्मक संग्रहालय, कीर्ति तोरण, शर्मिष्ठा सरोवर, ताना-रीरी पार्क, बुद्धिस्ट मॉनेस्ट्री, थीम पार्क जैसी विरासतों के चलते देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना है। इस वर्ष लगभग 6 लाख लोगों ने वडनगर की यात्रा की।
उन्होंने कहा कि वडनगर का हाटकेश्वर मंदिर लाइट एंड शो की सुविधा से युक्त राज्य का सातवां पर्यटन यात्राधाम बना है। राज्य में सोमनाथ, अंबाजी, शामळाजी तथा मोढेरा, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, कच्छ के धोरडो में यह सुविधा है।
इस अवसर पर सामाजिक अग्रणी सोमा भाई मोदी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम. के. दास, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. राजेन्द्र कुमार, टीसीजीएल के प्रबंध निदेशक, सांसद हरिभाई पटेल, विधायक, वडनगर नगरपालिका अध्यक्ष व पदाधिकारी, मंदिर के न्यासी तथा नागरिक आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / News Bulletin / वडनगर का हाटकेश्वर मंदिर लाइट एंड साउंड शो वाला सातवां पर्यटन स्थल

ट्रेंडिंग वीडियो