सीएम वडनगर में आयोजित तीन दिवसीय शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और स्वर्ण शिखर के दाता परिवारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की जन्मभूमि वडनगर पुरातत्वीय अनुभवात्मक संग्रहालय, कीर्ति तोरण, शर्मिष्ठा सरोवर, ताना-रीरी पार्क, बुद्धिस्ट मॉनेस्ट्री, थीम पार्क जैसी विरासतों के चलते देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना है। इस वर्ष लगभग 6 लाख लोगों ने वडनगर की यात्रा की।
उन्होंने कहा कि वडनगर का हाटकेश्वर मंदिर लाइट एंड शो की सुविधा से युक्त राज्य का सातवां पर्यटन यात्राधाम बना है। राज्य में सोमनाथ, अंबाजी, शामळाजी तथा मोढेरा, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, कच्छ के धोरडो में यह सुविधा है।
इस अवसर पर सामाजिक अग्रणी सोमा भाई मोदी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम. के. दास, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. राजेन्द्र कुमार, टीसीजीएल के प्रबंध निदेशक, सांसद हरिभाई पटेल, विधायक, वडनगर नगरपालिका अध्यक्ष व पदाधिकारी, मंदिर के न्यासी तथा नागरिक आदि उपस्थित रहे।