scriptहादसों पर कैसे लगे लगाम: दमोह, हटा और पटेरा ब्लॉक में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं | Patrika News
समाचार

हादसों पर कैसे लगे लगाम: दमोह, हटा और पटेरा ब्लॉक में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं

इस साल १०८ एम्बुलेंस से १९५६ घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
डाटा स्टोरी

दमोहDec 18, 2024 / 07:46 pm

आकाश तिवारी


दमोह. सड़क हादसों के बढ़ते मामलों को देखते हुए दमोह शहर को हादसों का शहर कहा जाए तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगा। असल में पिछले कुछ वर्षों में सड़क हादसे तेजी से बढ़ रहे हैं। इन घटनाओं में लोगों की दर्दनाक मौतें भी समाने आई है। जिले में इस साल सड़क हादसों में २६६ लोगों की मौतें होना बताई गई हैं। इधर, इन हादसों में कितनों को उपचार मिला है। इसके लिए पत्रिका ने १०८ एम्बुलेंस की भूमिका की पड़ताल की। जांच में पाया कि इस साल इस इमरजेंसी सेवा के जरिए १९५६ घायलों को अस्पताल लाया गया है।
खासबात यह है कि सबसे ज्यादा १३१८ घायल सिर्फ दमोह ब्लॉक के हैं। यानी दमोह ब्लॉक में हादसे सबसे ज्यादा घटित हुए हैं। इसके बाद हटा, पटेरा ब्लॉक में ६०० से अधिक घायलों को इसी सेवा के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है। समय पर इलाज मिलने से घायलों की जान बच पाई है।
-मवेशी और रफ्तार बन रही हादसों की वजह
जिले में सड़क हादसों के बढऩे का मुख्य कारण तेज रफ्तार से वाहन चलाना पाया गया है। इसके अलावा सड़कों पर घूमते आवारा जानवरों की वजह से भी हादसे हो रहे हैं। मवेशी को बचाने और तेज रफ्तार के चलते सड़क हादसे होने के मामले बढ़ रहे हैं। इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इधर, हेड इंज्युअरी वाले मामलों में अधिकांश घायलों की मौत होना पाई गई है।
-दो साल में ४ हजार घायलों को पहुंचाया अस्पताल
जिले में २० एम्बुलेंस संचालित हैं। दावा किया गया है कि इनके जरिए बीते दो साल में लगभग ४००० घायलों को अस्पताल लगाया गया है। कई मामलों में समय पर अस्पताल लाने से घायलों की जान बचना बताई गई है। हालांकि इस सुविधा से हादसे का शिकार हो रहे लोगों को बढ़ी राहत है।
-तीन ब्लॉकों में हादसे रोकने के उपाए जरूरी
१०८ एम्बुलेंस संचालित करने वाली कंपनी के आंकड़ों को सही माने तो जिले के दमोह, हटा और पटेरा यह ऐसे ब्लॉक हैं, जहां २०२३ व २०२४ में सबसे अधिक सड़क हादसे हुए हैं। प्रशासन को चाहिए कि इन ब्लॉकों के स्पॉट्स को चिंहित करें और उन्हें ब्लैक स्पॉट घोषित करें। ताकि हादसों से लोगों को बचाया जा सके।
-२०२३ व २०२४ में हुए सड़क हादसों पर १०८ एम्बुलेंस की भूमिका
ब्लॉक २०२३ २०२४
बटियागढ़ १६७ ३१७
दमोह ७४६ १३१८
हटा २९० ६६४
जबेरा २२६ ३९८
पटेरा ३१२ ६०७
पथरिया १५४ २९८
तेंदूखेड़ा १५८ २९१
कुल २१७८ १९५६

Hindi News / News Bulletin / हादसों पर कैसे लगे लगाम: दमोह, हटा और पटेरा ब्लॉक में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं

ट्रेंडिंग वीडियो