नेछवा थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेछवा इलाके के सिगडोला बड़ा गांव में एक आरोपी ने अपने खेत में गेहूं व प्याज की फसल की आड़ में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से अफीम की खेती कर रखी है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया और सिगडोला गांव में सादा वर्दी में कुछ पुलिसकर्मियों को भेजा और सारी जानकारी लेकर टीम ने किसान के खेत में अचानक दबिश दी। खेत में पुलिस की दबिश की सूचना मिलते ही आरोपी सांवरमल जाट पुत्र सुरजाराम जाट निवासी सिगडोला बड़ा मौके से फरार हो गया। नेछवा थाना पुलिस ने आरोपी के खेत से गेहूं व प्याज की फसल के बीच में बोई हुई अफीम के पौधों की फसल को एक-एक कर उखाड़ा और उनका वजन करके फिर उसे नष्ट किया गया। पुलिस ने खेत से 2100 अफीम के हरे पौधे भी जब्त किए हैं। पौधों का वजन 187.94 किलोग्राम है।