कोचिंग से लौट रही छात्रा को जबरदस्ती बाइक पर बिठाने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक छात्रा रोज की तरह असुरन क्षेत्र स्थित कोचिंग से शाम छह बजे घर लौट रही थी, तभी उधर से गुजर रहे बाइक सवार युवक ने उसे रोककर जबरदस्ती हाथ पकड़ लिया और अपने साथ ले जाने की कोशिश की। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी अपना मोबाइल नंबर फेंक कर भाग निकला।शाम करीब 7:30 बजे छात्रा अपने जीजा के साथ बाहर निकली तो आरोपी शोहदा फिर वहीं मंडरा रहा था। छात्रा के बताने पर जीजा ने उसे रोककर पूछताछ की, जिस पर आरोपी छात्रा के जीजा से मारपीट कर दी। सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।शाहपुर इंस्पेक्टर नीरज राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।