झुलती मीनार को नहीं होगा कोई नुकसान
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गति को बढ़ाने, हाई स्ट्रेंथ की सामग्री का उपयोग करने और उसके लिए डिजाइन पर फोकस किया गया है। खासकर विख्यात स्मारक झूलती मीनार को कोई नुकसान न हो, इसका ध्यान रखते हुए निर्माण करने पर बहुत ज्यादा फोकस किया है। इसके लिए आज की मोस्ट मॉर्डन डिजाइन तकनीक, स्ट्रक्चर की तकनीक का उपयोग अहमदाबाद के स्टेशन में किया है।स्टेशन के आसपास का ट्रांसपोर्टेशन आसान होगा
रेल मंत्री ने कहा कि मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के टावर की नींव के बाद फ्लोर बनने लगेंगे तो हर एक महीने में एक फ्लोर तैयार होगा। शहर को स्टेशन बहुत अच्छे तरीके से सहयोग करे, इसके लिए कंप्लीट एलिवेटेड रोड के टावर बने हैं। इससे मौजूदा रोड सहित दो गुना रोड का सरफेस अहमदाबाद शहर को मिलेगा जिससे स्टेशन के आसपास का सारा ट्रांसपोर्टेशन आसान होगा। बुलेट ट्रेन भी अहमदाबाद स्टेशन पर आएगी, उसके साथ भी स्टेशन का पूरा इंटीग्रेशन होगा।लोगों की मांग पर डिजाइन बदली
वैष्णव ने कहा कि अहमदाबाद के लोगों ने हेरिटेज का ध्यान रखने के लिए काफी मांग की थी, उस पर विस्तार से चर्चा कर स्टेशन की पूरी डिजाइन को बदलकर शहर के आर्किटेक्चर के हिसाब से संशोधन किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रिव्यू किया था और इस स्टेशन को शहर की संस्कृति के हिसाब से बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मार्गदर्शन दिया। इसलिए गुजरात और शहर की संस्कृति के हिसाब से तोरण द्वार को जोड़ते हुए शहर के हेरिटेजके हिसाब से नई डिजाइन बनाई गई। कम से कम ट्रेन रद्द करने का लोगों ने आग्रह किया था, उसके लिए भी पूरी एक्सरसाइज हुई है।