scriptचार साल में पूरा होगा अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का रिडवलपमेंट प्रोजेक्ट : वैष्णव | Ahmedabad Railway Station Redevelopment Project | Patrika News
अहमदाबाद

चार साल में पूरा होगा अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का रिडवलपमेंट प्रोजेक्ट : वैष्णव

कुल 16 मंजिल बनेगी, हेरिटेज सिटी को ध्यान में रखकर बनाई नई डिजाइन, तोरण द्वार होगा आकर्षण का केंद्र अहमदाबाद. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अहमदाबाद रेेलवे स्टेशन का पुनर्विकास प्रोजेक्ट चार साल में पूरा होगा। हालांकि इसे साढ़े तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत […]

अहमदाबादMar 01, 2025 / 11:10 pm

Rajesh Bhatnagar

कुल 16 मंजिल बनेगी, हेरिटेज सिटी को ध्यान में रखकर बनाई नई डिजाइन, तोरण द्वार होगा आकर्षण का केंद्र

अहमदाबाद. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अहमदाबाद रेेलवे स्टेशन का पुनर्विकास प्रोजेक्ट चार साल में पूरा होगा। हालांकि इसे साढ़े तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन कुल 16 मंजिल बनेगी। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रिडवलपमेंट साइट का दौरा करने के बाद उन्होंने यह बात कही।

झुलती मीनार को नहीं होगा कोई नुकसान

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गति को बढ़ाने, हाई स्ट्रेंथ की सामग्री का उपयोग करने और उसके लिए डिजाइन पर फोकस किया गया है। खासकर विख्यात स्मारक झूलती मीनार को कोई नुकसान न हो, इसका ध्यान रखते हुए निर्माण करने पर बहुत ज्यादा फोकस किया है। इसके लिए आज की मोस्ट मॉर्डन डिजाइन तकनीक, स्ट्रक्चर की तकनीक का उपयोग अहमदाबाद के स्टेशन में किया है।

स्टेशन के आसपास का ट्रांसपोर्टेशन आसान होगा

रेल मंत्री ने कहा कि मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के टावर की नींव के बाद फ्लोर बनने लगेंगे तो हर एक महीने में एक फ्लोर तैयार होगा। शहर को स्टेशन बहुत अच्छे तरीके से सहयोग करे, इसके लिए कंप्लीट एलिवेटेड रोड के टावर बने हैं। इससे मौजूदा रोड सहित दो गुना रोड का सरफेस अहमदाबाद शहर को मिलेगा जिससे स्टेशन के आसपास का सारा ट्रांसपोर्टेशन आसान होगा। बुलेट ट्रेन भी अहमदाबाद स्टेशन पर आएगी, उसके साथ भी स्टेशन का पूरा इंटीग्रेशन होगा।

लोगों की मांग पर डिजाइन बदली

वैष्णव ने कहा कि अहमदाबाद के लोगों ने हेरिटेज का ध्यान रखने के लिए काफी मांग की थी, उस पर विस्तार से चर्चा कर स्टेशन की पूरी डिजाइन को बदलकर शहर के आर्किटेक्चर के हिसाब से संशोधन किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रिव्यू किया था और इस स्टेशन को शहर की संस्कृति के हिसाब से बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मार्गदर्शन दिया। इसलिए गुजरात और शहर की संस्कृति के हिसाब से तोरण द्वार को जोड़ते हुए शहर के हेरिटेज
के हिसाब से नई डिजाइन बनाई गई। कम से कम ट्रेन रद्द करने का लोगों ने आग्रह किया था, उसके लिए भी पूरी एक्सरसाइज हुई है।

प्लेटफॉर्म नंबर 10 की तरफ से नई सीक्वेंसिंग

उन्होंने कहा कि स्टेशन का कॉनकोर्स यानी रूफ प्लाजा बनेगा। जहां सभी प्लेटफॉर्म पर छत सरीखी वेटिंग एरिया के रूप में बैठने, फूड प्लाजा, बच्चों के खेलने के हिसाब से नई डिजाइन तैयार की है। पहले प्लेटफॉर्म नंबर 1 की तरफ से सीक्वेंस थी, अब नए बनने वाले प्लेटफॉर्म नंबर 10 की तरफ से नई सीक्वेंसिंग की है।

रेल बजट में गुजरात को 17 हजार करोड़

वैष्णव के मुताबिक गुजरात में इस साल रेलवे का 17155 करोड़ रुपए का बजट आवंटित हुआ है। कांग्रेस नीत यूपीए की सरकार में मात्र 590-600 करोड़ रुपए आवंटित होते थे, आज उससे 29 गुना ज्यादा बजट आवंटित हुआ है।

मार्च तक रेलवे लाइन का 100 फीसदी विद्युतीकरण

रेल मंत्री ने कहा कि गुजरात में रेलवे लाइन का 97 प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है। मार्च महीने तक 100 फीसदी विद्युतीकरण हो जाएगा। गुजरात में रेलवे प्रोजेक्टों में 1 लाख 27 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा।

Hindi News / Ahmedabad / चार साल में पूरा होगा अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का रिडवलपमेंट प्रोजेक्ट : वैष्णव

ट्रेंडिंग वीडियो