scriptअब आंगनबाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत बच्चों को सप्ताह में पांच दिन मिलेगा दूध | Patrika News
समाचार

अब आंगनबाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत बच्चों को सप्ताह में पांच दिन मिलेगा दूध

– पहले सप्ताह में तीन दिन मिलता था दूध, दूध पैकेट की आपूर्ति शुरू – सिरोही जिले के 872 आंगनबाड़ी केन्द्रों के 24 हजार 498 बच्चे होंगे लाभान्वित सिरोही. आंगनबाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन की जगह अब पांच दिन दूध मिलेगा। महिला एवं बाल […]

सिरोहीMay 14, 2025 / 11:09 am

Bharat kumar prajapat

– पहले सप्ताह में तीन दिन मिलता था दूध, दूध पैकेट की आपूर्ति शुरू

– सिरोही जिले के 872 आंगनबाड़ी केन्द्रों के 24 हजार 498 बच्चे होंगे लाभान्वित

सिरोही. आंगनबाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन की जगह अब पांच दिन दूध मिलेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने केंद्रों पर दूध पाउडर की आपूर्ति शुरू कर दी है।
सरकारी स्कूलों की तर्ज पर अब आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को दूध दिया जा रहा है। इन्हें सोमवार से शनिवार तक दूध पिलाया जाएगा। आंगनबाड़ी में आने वाले प्रत्येक बच्चे को 100 मिलीलीटर दूध दिया जाएगा। सरकार ने इसकी घोषणा बजट में की थी। जिसकी अब कियान्विति की जा रही है।सेहत सुधरेगी, नामांकन भी बढ़ेगा
छोटे बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने व नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना व आंगनबाड़ी दुग्ध वितरण योजना शुरू की है। इससे बच्चों को स्वास्थ्य लाभ होगा। साथ ही नामांकन बढ़ने की भी उम्मीद है।
100 मिलीलीटर मिलेगा दूध

सिरोही जिले के 872 आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष तक के 24 हजार 498 बच्चों का नामांकन हैं। नामांकित प्रत्येक बच्चे के लिए दो चम्मच यानी 10 ग्राम पाउडर से 100 मिलीलीटर दूध तैयार किया जाएगा। इसके लिए चीनी की मात्रा भी निर्धारित की है। जिम्मेदारी कार्यकर्ता एवं सहायिका को दी गई है। जो सप्ताह में पांच दिन बच्चों को अपनी मौजूदगी में दूध तैयार कर पिलाएंगी।

दूध पाउडर के पैकेट की आपूर्ति
सरकार की इस योजना के तहत दूध पाउडर के पैकेट की आपूर्ति की जा रही है। जिले में अधिकांश आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दूध के पैकेट की आपूर्ति कर दी गई है। शेष जगह वितरण किया जा रहा है।
फैक्ट फाइल

ब्लॉक केन्द्र बच्चे

आबूरोड 204 6550

पिण्डवाड़ा 229 6084

रेवदर 169 5498

शिवगंज 116 3119

सिरोही 154 3247

कुल 872 24498

Hindi News / News Bulletin / अब आंगनबाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत बच्चों को सप्ताह में पांच दिन मिलेगा दूध

ट्रेंडिंग वीडियो