script10 वर्षों में सबसे लंबी कूटनीतिक यात्रा पर पीएम मोदी | Patrika News
समाचार

10 वर्षों में सबसे लंबी कूटनीतिक यात्रा पर पीएम मोदी

9 दिन – 2 महाद्वीप – 5 देश भारत की वैश्विक भागीदारी को मिलेगी नई दिशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जुलाई को अपनी 10 वर्षों की सबसे लंबी अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक यात्रा पर रवाना हुए। 9 जुलाई तक चलने वाला यह ऐतिहासिक दौरा पांच देशों—घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया—को कवर करेगा। ब्राजील में […]

जयपुरJul 02, 2025 / 09:19 pm

Nitin Kumar

PM modi

PM modi (Photo: IANS)

9 दिन – 2 महाद्वीप – 5 देश

भारत की वैश्विक भागीदारी को मिलेगी नई दिशा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जुलाई को अपनी 10 वर्षों की सबसे लंबी अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक यात्रा पर रवाना हुए। 9 जुलाई तक चलने वाला यह ऐतिहासिक दौरा पांच देशों—घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया—को कवर करेगा। ब्राजील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के साथ दक्षिण अमरीकी, कैरेबियाई और अफ्रीकी देशों पर केंद्रित इस दौरे का उद्देश्य भारत की वैश्विक भागीदारी को एक नई दिशा देना है। आइए जानते हैं, क्या है एजेंडाः
घाना (2-3 जुलाई): वैक्सीन हब की स्थापना

-पीएम मोदी की पहली और किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 30 वर्षों में पहली घाना यात्रा

-मोदी घाना की संसद को संबोधित करेंगे और वैक्सीन हब की स्थापना का समर्थन करेंगे
-घाना पश्चिम अफ्रीका की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। राष्ट्रपति महामा के साथ वार्ता में मोदी द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा और आर्थिक, ऊर्जा, रक्षा और विकास सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
त्रिनिदाद एंड टोबैगो (3-4 जुलाई): सांस्कृतिक-राजनीतिक प्रभाव

-कैरेबियाई राष्ट्र त्रिनिदाद एंड टोबैगो की पहली महिला प्रधानमंत्री कमला परसाद बिसेसर के निमंत्रण पर 25 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा।

-मोदी वहां की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। आठ माह में कैरेबियाई क्षेत्र की उनकी दूसरी यात्रा।
-द्वीपीय राष्ट्र में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं, जिससे यह यात्रा सांस्कृतिक और राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम।

अर्जेंटीना (4-5 जुलाई): आर्थिक-सामरिक सहयोग

-मोदी राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
-रक्षा, कृषि, खनन, तेल-गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश जैसे विविध क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी।

-भारत और अर्जेंटीना ने खनिज संसाधन क्षेत्र में, विशेष रूप से लिथियम क्षेत्र में, द्विपक्षीय सहयोग को काफी आगे बढ़ाया है। यह यात्रा भारत और लैटिन अमेरिका के संबंधों को नया आयाम देने में सक्षम।
ब्राजील (5-8 जुलाई): ब्रिक्स शिखर सम्मेलन

-मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह उनका चौथा ब्राजील दौरा होगा।

-आतंकवाद के मुद्दे पर भारत एक सशक्त आवाज उठाएगा। अनुमान है कि ब्रिक्स देशों की संयुक्त घोषणा में पहलगाम हमले की निंदा की जाएगी।
नामीबिया (9 जुलाई): डिजिटल भुगतान प्रणाली

-अंतिम चरण अफ्रीकी महाद्वीप के नामीबिया में, जहां मोदी राष्ट्रपति नेटुम्बो नांदी-नदैतवाह से मुलाकात करेंगे और संसद को संबोधित करेंगे। 27 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा।
-यूपीआइ (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के कार्यान्वयन को लेकर एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर होंगे, जिससे भारत की डिजिटल भुगतान प्रणाली नामीबिया तक पहुंचेगी।

Hindi News / News Bulletin / 10 वर्षों में सबसे लंबी कूटनीतिक यात्रा पर पीएम मोदी

ट्रेंडिंग वीडियो