घर के बाहर से ट्रॉली चोरी, अज्ञात पर मामला दर्ज
हनुमानगढ़. गांव धोलीपाल में घर के बाहर गली में खड़ी ट्रेलर की ट्रॉली को रात्रि के समय कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सुखदीप सिंह पुत्र जसवन्त सिंह जटसिख निवासी ढाणी चक 26 एएमपी रोही सिंहपुरा पीएस संगरिया ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके पास ट्रेलर नम्बर आरजे 31 जीए 9267 है जिसको वह खुद चलाता है। उदयपुर जिले में 17 जनवरी को घाटी से उतरते समय उसका ट्रेलर दुर्घटना ग्रस्त हो गया था। इसके बाद उसने ट्रेलर को टाउन स्थित सुपर मार्केट में रोक दिया व ट्रेलर के पीछे लगी ट्रॉली गांव धोलीपाल में दलीप कुमार पुत्र कृष्ण चन्द्र जाट के घर के आगे गली में खड़ी कर दी। 25 मार्च की अल सुबह करीब पांच बजे दलीप कुमार ने उसे बताया कि गली में खड़ी की गई ट्रॉली को रात्रि में कोई चोरी कर ले गया है। उसने व दलीप कुमार ने ट्रॉली की तलाश की मगर कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश एएसआई जसकरण सिंह के सुपुर्द की है।