scriptरेलवे अलर्ट: बिना टिकट स्टेशन में प्रवेश बंद, सर्कुलेटिंग एरिया में रोके यात्री | Problem regarding Maha Kumbh in railway | Patrika News
समाचार

रेलवे अलर्ट: बिना टिकट स्टेशन में प्रवेश बंद, सर्कुलेटिंग एरिया में रोके यात्री

Problem regarding Maha Kumbh in railway

कटनीFeb 18, 2025 / 08:25 pm

balmeek pandey

Problem regarding Maha Kumbh in railway

Problem regarding Maha Kumbh in railway

दिल्ली स्टेशन की घटना से लिया सबक, रेलवे डीआइजी ने पुलिस व रेलवे अधिकारियों की बैठक ली, दोनों स्टेशनों का किया निरीक्षण, हाइवे पर फिर बढऩे लगा वाहनों का दबाव

कटनी. कटनी रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रियों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। प्रवेशद्वार पर ही टीसी सहित पुलिसकर्मी तैनात हैं जो यात्रियों को टिकट देखने के बाद ही प्रवेश दे रहे हैं। महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को भी सीधे स्टेशन में प्रवेश करने से रोका जा रहा है। ट्रेन न होने की स्थिति में उन्हें अब सर्कुलेटिंग एरिया में ही ठहरने कहा जा रहा है। यहां अस्थायी प्रतिक्षालय बनाया गया है। सोमवार को यह बदलाव रेलवे स्टेशन में देखने मिला। दरअसल, दूसरी तरफ दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुई घटना के बाद रेलवे कटनी जंक्शन पर पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। महाकुंभ प्रयागराज के लिए के लिए जंक्शन पर लगातार यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। ऐसे में इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह बदलाव किया गया है।
जानकारी के अनुसार कटनी जंक्शन पर चार दिशाओं से आने वाली ट्रेनों में बड़ी संख्या में यात्री सवार होकर पहुंच रहे है और यहां से प्रयागराज के लिए ट्रेनों में सवार हो रहे है। ट्रेन आने के पहले ही प्लेटफार्म पूरी तरह से फुल हो जाता है और ट्रेन में घुसने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इस दौरान हादसा होने की आशंका बनी हुई है। हालांकि सभी कोच के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात भी किया जा रहा है। सोमवार के आकड़ों पर गौर करें तो पिछले 24 घंटे में 7 स्पेशल ट्रेनों को कटनी रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए चलाया गया है। इनमें करीब 18 हजार यात्रियों ने प्रयागराज के लिए सफर किया गया है। जबकि रूटीन ट्रेनों व अन्य स्टेशनों से आ रही प्रयागराज स्पेशल ट्रेनों में भी हजारों की संख्या में यात्री सफर कर रहे हैं।

इस जिले में नसबंदी के बाद भी इन महिलाओं के पैदा हो गए बच्चे, सामने आई बड़ी लापरवाही

डायवर्ड ट्रेनों ने बढ़ाई परेशानी
प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेनों की संख्या अधिक होने के कारण रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों डायवर्ड कर दिया है। कटनी से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को कटनी की बजाय मुड़वारा से होकर निकाला गया तो वहीं 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को भी डायवर्ड रूट से रवाना किया है। गाड़ी संख्या 11071 कमायनी एक्सप्रेस को सागर, दमोह व कटनी मुड़वारा नहीं आई, इसे भी बीना, झांसी, कानुपर होकर भेजा गया। गाड़ी संख्या 12167 एलटीटी-बनारस और 22177 महानगरी एक्सप्रेस इटारसी से ही डायवर्ड कर दिया गया। ट्रेनें डायवर्ड होने के कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हाइवे में फिर बढ़ी भीड़, रोके भारी वाहन
एक ओर जहां स्टेशन व ट्रेनों में भीड़ है तो वहीं हाइवे पर भी वाहनों की संख्या में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को कटनी से होकर गुजरने हाइवे से भारी वाहनों का आवागमन पुलिस द्वारा रोका गया। भारी वाहनों को रोक-रोककर चलाया गया। यातायात टीआइ राहुल पांडे ने बताया कि हाइवे पर वाहनों का दबाव लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते भारी वाहनों को रोककर चलाया जा रहा है। अन्य चारपहिया वाहनों को लेकर अबतक निर्देश नहीं मिले हैं।
हे राम! पहले गुनहगारों की शिकार, फिर सिस्टम की मार…

प्लेटफार्म पर बांधे रस्सी, ट्रेक का रास्ता करें बंद
प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ एकजुट न होने दें। प्लेटफार्म पर टिकटधारी को ही प्रवेश दिया जाए। प्लेटफार्म पर मशीनरी या अन्य सामान न फैला हो, जिससे टकराकर यात्रियों को समस्या हो। मुड़वारा से ट्रेक के रास्ते कटनी स्टेशन आ रहे यात्रियों को रोका जाए। यहां से आवागमन पूरी तरह से बंद कराएं। मुड़वारा में आरपीएफ की मौजदूगी बढ़ाएं। इस दौरान कटनी एसपी अभिजीत रंजन ने कहा कि टिकट की जांच कर ही यात्रियों को प्रवेश दें। सीधे प्लेटफार्म तक पहुंचकर रही भीड़ को रोकना होगा। इसके अलावा स्टेशन पर अतिरिक्त प्रकाश की व्यवस्था करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान आरपीएफ असिस्टेंड कमांडेंट मुन्नवर खान, एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया, कटनी स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे सहित अन्य मौजूद रहे। अफसरों ने कटनी व मुड़वारा स्टेशन का जायजा भी लिया।
अफसरों आए तो बंद कर दिए प्रवेश के रास्ते
स्टेशन के बाहर व्यवस्थित यातायात दिखाने व व्यवस्थाएं चकाचक बताने के लिए अफसरों ने मनमानी भी की। डीआइजी, पुलिस व रेलवे अधिकारियों की देरशाम हुई बैठक को लेकर अफसरों ने कटनी रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने वाले रास्तों को ही रैलिंग लगाकर बंद कर दिया। इस दौरान पार्सल कार्यालय के सामने आटो से उतरने वाले यात्री परेशान होते रहे। लगेज लेकर प्लेटफार्म तक जाने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।

Hindi News / News Bulletin / रेलवे अलर्ट: बिना टिकट स्टेशन में प्रवेश बंद, सर्कुलेटिंग एरिया में रोके यात्री

ट्रेंडिंग वीडियो